मुंबई, 27 जनवरी। भारत व यूरोपीय यूनियन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर बातचीत पूरी होने की घोषणा के दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि अंत में तेजी लौटी और दोनों मानक सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 320 अंक चढ़ा जबकि एनएसई निफ्टी 127 अंकों की मजबूती के सहारे 25,175 पर जाकर रुका।
भारत-ईयू एफटीए से ऑटो सेक्टर चिंतित
वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख तथा भारत-ईयू के बीच एफटीए की घोषणा से सकारात्मक रुख के बीच बैंक और धातु शेयरों में अच्छी लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। लेकिन दूसरी ओर एफटीए के बाद बढ़ी प्रतिस्पर्धा को लेकर चिंताओं के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई मोटर इंडिया और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जैसे ऑटो शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
ऑटो शेयरों में बड़ी गिरावट
दरअसल, व्यापार समझौते के अनुसार यूरोपीय संघ की कारों पर टैरिफ 110 फीसदी से घटाकर 10 प्रतिशत तक स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस में कम किया जाएगा। लेकिन हर वर्ष 2,50,000 वाहनों का कोटा भी तय किया गया है। इस कटौती से प्रीमियम कारो के दाम कीफायती हो जाएंगे, जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और यही वजह है कि ऑटो शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत चढ़कर 81,857.48 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 319.78 अंक यानी 0.39 प्रतिशत चढ़कर 81,857.48 पर बंद हुआ। कारोबार दौरान एक समय यह 547.22 अंकों की बढ़त के साथ ऊंचे में 82,084.92 अंक तक गया जबकि 448.89 अंकों की कमजोरी से नीचे में 81,088.59 अंक तक आया। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 17 के शेयर मजबूत रहे जबकि 13 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
निफ्टी 126.75 अंकों की बढ़त से 25,175.40 पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक एनएसई निफ्टी 126.75 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,175.40 पर बंद हुआ। सूचकांक ने 314.10 अंक के दायरे में रहते हुए ऊंचे में 25,246.65 अंक तक गया और नीचे में 24,932.55 अंक तक गिरा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 31 के शेयर हरे निशान पर ठहरे और 19 में कमजोरी रही।
अदाणी पोर्ट्स के स्टॉक सर्वाधिक 4.47 फीसदी चढ़े
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में से अदाणी पोर्ट्स के स्टॉक सर्वाधिक 4.47.30 फीसदी चढ़े। एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 4.19% गिरे
इसके उलट प्रमुख रूप से नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, इटर्नल और आईटीसी शामिल हैं। इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 4.19 फीसदी गिरे।
एफआईआई ने 4,113.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 4,113.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,102.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत टूटकर 65.49 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को शेयर बाजार बंद रहे।

