Site icon hindi.revoi.in

झारखंड में राजनीतिक संकट : सीएम हेमंत सोरेन यूपीए के विधायकों को लेकर खूंटी के डुमरगाड़ी गेस्ट हाउस पहुंचे

Social Share

रांची, 27 अगस्त। झारखंड में राजनीति संकट के बीच आखिरकार तीन बसों पर सवार होकर यूपीए के विधायक और मंत्री रांची से रवाना हो गए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सत्तारूढ़ दल के विधायक खूंटी के डुमरगाड़ी गए हैं। तीन बसों में सवार विधायकों की संख्या 37 बताई जा रही है।

रद की जा चुकी है सोरेन की विधानसभा सदस्यता 

गौरतलब है कि ‘ऑफिस ऑफ प्रॉफिट’ मामले में निर्वाचन आयोग के बाद राज्यपाल रमेश बैस ने भी शनिवार को बरहेट विधानसभा सीट से झामुमो के विधायक सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद कर दी। राज्यपाल द्वारा जानकारी उपलब्ध कराने के बाद चुनाव आयोग इस आशय का अधिसूचना जारी करेगा। एक विधायक के तौर पर हेमंत सोरेन को अयोग्य घोषित किये जने के बाद उनका मुख्यमंत्री पद पर बने रहना मुश्किल हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए उन्हें अन्यत्र ले जाया गया है। तीन बसों में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास से निकले विधायकों की अगुआई कर रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पहली बस में सबसे आगे की सीट पर बैठे थे। इनके अलावा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम, अंबा प्रसाद सहित कांग्रेस झामुमो और राजद के विधायक शामिल हैं।

सीएम हाउस में बैठक के लिए लगेज के साथ पहुंचे थे सभी विधायक

इससे पहले शनिवार की सुबह सीएम हाउस में मीटिंग के लिए यूपीए के तमाम विधायक लगेज के साथ नजर आए थे और मीडियाकर्मियों के सवाल पर उन्होंने कहीं जाने से इनकार किया था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही इसकी तैयारी कर ली गई थी और वॉल्वो बस भी बुक करा ली गई थी। शुक्रवार को हुई बैठक में ही विधायकों को रांची से बाहर जाने के लिए तैयार होकर आने के लिए कहा गया था।

Exit mobile version