रायपुर/रांची, 30 अगस्त। झारखंड में उपजे सियासी संकट के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुआई वाले यूपीए गठबंधन के 32 विधायक मंगलवार की शाम रांची से विशेष विमान से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं।
यहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर इंडिगो का विमान लैंड करने के बाद सभी विधायकों को पुलिस स्क्वाड के साथ तीन बसों से नवा रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिसॉर्ट ले जाया गया, जहां उन्हें ठहराया गया है। मेफेयर लेक रिसॉर्ट में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और पुलिस बल की तैनाती की गई है। वस्तुतः विधायकों के लिए कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता रद होने से उपजा है संकट
दरअसल ‘ऑफिस ऑफ प्राफिट’ के एक मामले में राज्यपाल रमेश बैस के पूछने पर निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद करने की सिफारिश की है। उसके बाद से वहां राजनीतिक संकट गहरा गया है। यूपीए गठबंधन को आशंका है कि भाजपा उनके विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए तोड़ने की कोशिश कर रही है। इसकी वजह से सभी विधायकों को एक साथ रखने की कोशिश की जा रही है।
सीएम हेमंत सोरेन सहित झामुमो के कई विधायक रांची में ही रुके
उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा में कुल 81 विधायक हैं। इनमें यूपी गठबंधन के विधायकों की संख्या 48 है। बताया जा रहा है कि इनमें कुछ मंत्रियों सहित 32 विधायक रायपुर आए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन विधायकों को छोड़ने के लिए खुद रांची एयरपोर्ट तक गए थे। हालांकि सोरेन सहित झामुमो के कई विधायक झारखंड में ही रुके हैं। रायपुर आए कांग्रेस के 13 विधायकों में चार मंत्री भी शामिल हैं, जो बुधवार को रांची लौट जाएंगे क्योंकि उन्हें कैबिनेट की बैठक में भाग लेना है।
बताया जा रहा है कि यूपीए विधायकों को रायपुर ठहराने की जिम्मेदारी सीएम भूपेश बघेल की थी। सीएम बघेल लगातार झारखंड सीएम के संपर्क में भी हैं। वह झारखंड के इन विधायकों से मिलने रिसॉर्ट भी जा सकते हैं।
हम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार : सोरेन
इससे पहले रांची एयरपोर्ट पर विधायकों को छोड़ने आए सीएम सोरेन ने कहा कि सत्ता पक्ष डरने वाला नहीं है और हम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। विधायकों को एयरपोर्ट पर छोड़ने के बाद आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे मुख्यमंत्री सोरेन पत्रकारों से कहा, ‘सबकुछ एक विशेष रणनीति के तहत किया जा रहा है। झारखंड की जनता ने पहले भी हमारी रणनीति देखी है। आगे भी रणनीति के तहत सबकुछ होगा। इसके पूर्व शनिवार को सीएम सोरेन यूपीए के विधायकों को लेकर खूंटी के लतरातू डैम गए थे।