Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका : मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच सैन फ्रांसिस्को में लगाना पड़ा आपातकाल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

सैन फ्रांसिस्को, 29 जुलाई। कोविड-19 के बाद एक अन्य खतरनाक संक्रमण मंकीपॉक्स के तेजी से बढ़ रहे मामलों की वजह से अमेरिका के कुछ राज्यों में हड़कंप मच गया है। इस क्रम में देश के पश्चिमी राज्य कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में अधिकारियों ने शहरभर में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। कैलिफोर्निया के सीनेटर स्कॉट वीनर ने कहा कि सैन फ्रांसिस्को में आपातकाल लगाने का फैसला एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।

किसी भी बंद या प्रतिबंध को लेकर कोई योजना नहीं

सैन फ्रांसिस्को की स्वास्थ्य अधिकारी सुसान फिलिप ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि जनता हमारे संसाधनों का इस्तेमाल कर पाए। हालांकि हम किसी भी बंद या बैन करने को लेकर कोई योजना नहीं बना रहे हैं। इमरजेंसी का एलान स्वास्थ्य आदेशों के तहत किया गया है। बुधवार तक सैन फ्रांसिस्को में 261 लोग मंकीपॉक्स से संक्रमित पाए गए हैं। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।’

अमेरिका और यूरोप में मंकीपॉक्स के 95 फीसदी मामले

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि मंकीपॉक्स के प्रकोप का असर सबसे ज्यादा यूरोप और अमेरिका में देखने को मिला है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने कहा कि मंकीपॉक्स के 95 फीसदी मामले यूरोप और अमेरिका में मिले हैं। अब तक 78 देशों में 18,000 से अधिक लोग मंकीपॉक्स से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 70 फीसदी से अधिक यूरोप और 25 प्रतिशत मामले अमेरिका से सामने आए हैं।

डब्ल्यूएचओ इसे हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर चुका है

गौरतलब है कि गत 23 जुलाई को डब्ल्यूएचओ ने आधिकारिक तौर पर मंकीपॉक्स को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया था। डब्ल्यूएचओ ने देशों से अपील की थी कि मंकीपॉक्स के प्रकोप को लेकर गंभीरता बरतें, जिससे जल्द से जल्द इसकी रोकथाम की जा सके।

Exit mobile version