चेन्नई, 28 जून। तीन मैचों की एक दिनी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का पूर्णतः सफाया करने के बाद भारतीय महिलाओं ने शुक्रवार से यहां प्रारंभ इकलौते टेस्ट के पहले ही दिन कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी। इस क्रम युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक (205 रन, 197 गेंद, 288 मिनट, आठ छक्के, 23 चौके) जड़ा तो उनकी सलामी जोड़ीदार स्मृति मंधाना (149 रन, 161 गेंद, 197 मिनट, एक छक्का, 27 चौके) भी पीछे नहीं रहीं और इन दोनों के सहारे मेजबान टीम स्टम्प उखड़ने तक 98 ओवरों में चार विकेट पर 525 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा कर ले गई।
That's Stumps on Day 1 of the #INDvSA Test!
A record-breaking & a run-filled Day comes to an end as #TeamIndia post a massive 525/4 on the board! 👏 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/4EU1Kp7wJe@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ELEdbtwcUB
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
A savoured celebration 🥳
A record partnership 🤝
… and Dressing-Room Banter! 😎Double Centurion @TheShafaliVerma & Ton-up @mandhana_smriti sum up historic Day 1 in Chennai 👌👌 – By @mihirlee_58
Full Chat 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank https://t.co/b62uxhefZf pic.twitter.com/xE3SaEBdkh
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
एक दिन में सर्वाधिक रनों का 89 वर्ष पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त
एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सामने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की दुर्दशा का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि शेफाली और स्मृति ने 197 मिनट तक क्रीज पर साथ रहते हुए 312 गेंदों पर 292 रनों की भारी भरकम भागीदारी कर डाली। बाद में अन्य बल्लेबाजों ने भी बहती गंगा में हाथ धोया और भारत एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का 89 वर्ष पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करने में सफल हो गया। इसके पूर्व इंग्लैंड ने 1935 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विकेट पर 431 रन बनाए थे।
5️⃣2️⃣5️⃣ Runs ✨ ✨#TeamIndia create history by recording the Highest Team Total on Day 1 in Women’s Test Cricket 🔝 👏#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XF00JLNl5K
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
शेफाली के पहले सिर्फ मिताली राज भारत के लिए बना सकी हैं दोहरा शतक
शेफाली की बात करें तो इस 20 वर्षीया बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया की अन्नाबेल सदरलैंड का तीव्रतम दोहरे शतक का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी वर्ष फरवरी में 248 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा था। शेफाली का दोहरा शतक 194 गेंदों पर आया। वह पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज भी बन गईं। मिताली ने अगस्त, 2002 में टांटन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 407 गेंदों पर 214 रन बनाए थे।
What a start for the Women in Blue on Day 1! 🌟 A maiden international double hundred for the phenomenal @TheShafaliVerma with a strike rate over 100! 🚀 And the ever-reliable @mandhana_smriti shines again with another brilliant century! 💯 Let’s keep this momentum going, girls!… pic.twitter.com/FLFohPX8oS
— Jay Shah (@JayShah) June 28, 2024
वस्तुतः शेफाली और एक दिनी सीरीज में लगार दो शतक जड़ने वालीं मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका की अनुभवहीन गेंदबाजों को खासी नसीहत दी। दोनों लंच तक स्कोर 28 ओवरों में बिना क्षति 130 रन तक ले गईं। दोनों का शतक भी लगभग एक ही समय पर पूरा हुआ। इसी क्रम में शेफाली ने अपना पिछला सर्वोच्च स्कोर (96 रन) पीछे छोड़ा।
स्मृति भी सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाने के बाद लौटीं
इन दोनों की साझेदारी तिहरे शतक से आठ रनों के फासले पर टूटी, जब 52वें ओवर में डेल्मी टकर (2-141) ने स्लिप में मंधाना को कैच करा दिया। हालांकि मंधाना तब तक अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बना चुकी थीं। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 127 रन था।
Afternoon session ft. the two centurions! 💯
Smriti Mandhana 🤝 Shafali Verma
Follow The Match ▶️ https://t.co/4EU1Kp7wJe #TeamIndia | #INDvSA | @mandhana_smriti | @TheShafaliVerma | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KvbjAhmtPU
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
महिला टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
महिला टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए यह भारत की सबसे बड़ी साझेदारी रही। शेफाली व स्मृति ने 2014 में मैसूर में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ थिरुश कामिनी और पूनम राउत द्वारा बनाए गए 275 रनों का पिछले रिकॉर्ड का तोड़ा। वहीं महिला टेस्ट में यह पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी और किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी। विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एलए रीलर और डीए एनेट्स के नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वेदरबी में 1987 में तीसरे विकेट के लिए 309 रन जोड़े थे।
शेफाली और जेमिमा के बीच 86 रनों की साझेदारी
मंधाना के बाद उतरीं सतीश शुभा (15 रन, 27 गेंद, दो चौके) ज्यादा दूर नहीं जा सकीं और चाय (2-334) के तनिक पहले लौट गईं। लेकिन जेमिमा रॉड्रिग्स (55 रन, 94 गेंद, आठ चौके) ने शेफाली का बखूबी साथ दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 91 गेंदों पर 86 रन जोड़े थे, तभी दोहरा शतक पूरा करने के बाद तेज रन चुराने के प्रयास में आपस में तालमेल नहीं बैठ पाने से शेफाली रन आउट हो गईं (3-411)।
2⃣0⃣5⃣ runs
1⃣9⃣7⃣ deliveries
2⃣3⃣ fours
8⃣ sixesWHAT. A. KNOCK 👏👏
Well played @TheShafaliVerma!
Follow the match ▶️ https://t.co/4EU1Kp6YTG#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UTreiCRie6
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
हरमनप्रीत व ऋचा ने 75 रनों की अटूट भागीदारी से दिन का समापन किया
जेमिमा 87वें ओवर में 450 के योग पर टकर का दूसरा शिकार हुईं। बचे समय में कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 42 रन, 76 गेंद, दो चौके और ऋचा घोष (नाबाद 43 रन, 33 गेंद, नौ चौके) ने मोर्चा खोल दिया। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 66 गेंदों पर अब तक 75 रनों की अटूट भागीदारी हो चुकी है। इसी क्रम में भारत महिला टेस्ट मैच में एक दिन में 500 से अधिक रन बनाने वाला पहला देश बन गया।