Site icon hindi.revoi.in

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच आज मेइती समुदाय के लोगों से मिलेंगे राहुल गांधी, ये है पूरा शेड्यूल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

इंफाल, 30 जून। मणिपुर में पिछले करीब दो महीने से जारी हिंसा के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार से राज्य के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने अपने दौरे के पहले दिन इंफाल से 63 किलोमीटर दूर चुराचांदपुर में राहत शिविरों में शरण लिए हुए लोगों से मुलाकात की। इससे पहले खूब हंगामा भी हुआ। अब राहुल अपने दौरे के दूसरे दिन हेलीकॉप्टर से विष्णुपर जिले के मोइरांग के लिए रवाना हुए हैं। जहां वो मेइती समुदाय के हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे और पीड़ित लोगों से बातचीत होगी।

राहुल गांधी मेइती समुदाय के लोगों से मिलने के बाद इंफाल लौटेंगे। जहां वो सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे। बताया जा रहा है कि राहुल हिंसा को रोकने के लिए और लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं से बात कर सकते हैं। इसके बाद राहुल गांधी मणिपुर से ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। जिसमें वो लोगों से हुई बातचीत की जानकारी दे सकते हैं।

राहुल गांधी गुरुवार 29 जून को मणिपुर पहुंचे, लेकिन एयरपोर्ट पर उतरने के कुछ देर बाद राहुल के काफिले को रोक दिया गया। पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए राहुल को सड़क मार्ग से जाने की इजाजत नहीं दी, इसके बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर पहुंचे और राहत शिविरों में मौजूद लोगों से मिले। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की यात्रा को विफल करने के लिए बीजेपी सरकार ने ऐसा किया, वहीं बीजेपी की तरफ से कहा गया कि नेताओं का दौरा मणिपुर में मतभेद को और बढ़ा सकता है।

Exit mobile version