Site icon hindi.revoi.in

पुतिन के दौरे के बीच चीन ने लगाया आरोप – ‘अमेरिका का रवैया दोहरा और गैर जिम्मेदाराना’

Social Share

बीजिंग, 17 मई। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दो दिवसीय दौरे के बीच चीन ने अमेरिका को निशाने पर लिया है और आरोप लगाया है कि अमेरिका गैर जिम्मेदाराना और दोहरा रवैया अपनाता है। इससे पहले अमेरिका ने आरोप लगाया था कि चीन, यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में रूस की मदद कर रहा है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, ‘जो भी हो रहा है, वो आग को भड़काने की कोशिश है। यूक्रेन के संकट को हल करने का एकमात्र तरीका राजनीतिक समाधान है।’

अमेरिका का पलटवार – चीन दोनों तरफ नहीं रह सकता

वहीं अमेरिका ने यह भी आरोप लगाया है कि चीन दोनों तरफ नहीं रह सकता। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, ‘एक तरफ चीन के यूरोप के साथ संबंध हैं तो दूसरी तरफ यूरोप की सुरक्षा के लिए जो (रूस) सबसे बड़ा ख़तरा है, वो उसकी मदद कर रहा रहा है।’

गौरतलब है कि पांचवीं बार रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पुतिन चीन के दौरे पर पहुंचे हैं। पिछले कुछ दिनों से पुतिन पश्चिमी देशों पर अलोकतांत्रिक होने का आरोप लगा रहे हैं।

Exit mobile version