Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान में नए सियासी तूफान के बीच सचिन पायलट बोले – ‘अशोक गहलोत ने मुझपर आधारहीन आरोप’

Social Share

जयपुर, 24 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान से कांग्रेस शासित राजस्थान में एक बार फिर सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है। फिलहाल गहलोत द्वारा खुद को गद्दार कहे जाने पर सचिन पायलट ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा, ‘अशोक गहलोत एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, मुझे नहीं पता कि उन्हें मेरे ऊपर झूठे और निराधार आरोप लगाने की सलाह कौन दे रहा है।’

पता नहीं कौन गहलोत को निराधार आरोप लगाने की सलाह दे रहा

सचिन पायलट ने कहा, ‘अशोक गहलोत ने मुझे नाकारा और गद्दार कहा…ये सब मुझपर निराधार आरोप हैं। आज पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं और हम सभी को संयुक्त रूप से यात्रा को सफल बनाने की जरूरत है। भाजपा को चुनौती देने वाली एकमात्र पार्टी कांग्रेस है। हमें सभी सत्तारूढ़ राज्यों में भाजपा को चुनौती देने की जरूरत है।’

‘प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि हम फिर राजस्थान का चुनाव कैसे जीत सकते हैं’

पायलट ने कहा, ‘जब मैं राजस्थान में पार्टी अध्यक्ष था, तब राज्य में भाजपा बुरी तरह से हारी थी। चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने गहलोत को सीएम बनने का एक और मौका दिया। आज प्राथमिकता इस बात पर होनी चाहिए कि हम फिर से राजस्थान का चुनाव कैसे जीत सकते हैं।’

जयराम रमेश ने कहा – मतभेद सुलझ जाएगा

इस बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयराम रमेश ने गहलोत-पायलट विवाद पर कहा कि अशोक गहलोत एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। उन्होंने अपने सहयोगी सचिन पायलट के साथ जो भी मतभेद व्यक्त किए हैं, उन्हें इस तरह से सुलझाया जाएगा, जिससे कांग्रेस पार्टी मजबूत हो। अभी यह प्रत्येक कांग्रेसी का कर्तव्य है कि पहले से ही बेहद सफल भारत जोड़ो यात्रा को उत्तर भारतीय राज्यों में और भी प्रभावशाली बनाएं।

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि राहुल गांधी की अगुआई में भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश पहुंच चुकी है। कुछ दिनों बाद यह यात्रा राजस्थान पहुंचेगी। ऐसे में अशोक गहलोत के बयान से सियासी माहौल गरमा गया है। गहलोत ने एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में सचिन पायलट को गद्दार कहते हुए कहा था कि वह उन्हें कभी भी मुख्यमंत्री स्वीकार नहीं कर सकते।

पायलट समर्थक लगातार दबाव बना रहे कि उन्हें सीएम बनाया जाए

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को चार वर्ष पूरे हो चुके हैं। बताया जाता है कि सचिन पायलट सीएम बनने की चाह रखते थे, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने गहलोत को सीएम बनाया। पायलट के समर्थक चाहते हैं कि उन्हें सीएम बनाया जाए। हाल ही में कांग्रेस पार्टी के एक गुर्जर नेता ने यहां तक कह दिया कि अगर पायलट को सीएम नहीं बनाया गया तो वो राज्य में राहुल गांधी की अगुआई में आ रही भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करेंगे।

Exit mobile version