Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका का ‘टैरिफ’ भाजपा पर भी लगा हुआ है : अखिलेश यादव का BJP पर हमला

Social Share

नई दिल्ली, 9 सितंबर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अमेरिका का आयात शुल्क सिर्फ भारत से निर्यात होने वाली वस्तुओं पर ही नहीं है बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी है क्योंकि उससे जब कोई भी सवाल पूछा जाता है तो उसका जवाब नहीं मिलता।

अखिलेश यादव ने संसद भवन परिसर में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे मतदान में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि भाजपा से यदि देश की आर्थिक स्थिति या किसी अन्य मुद्दे पर सवाल पूछा जाता है तो किसी भी सवाल का जवाब नहीं मिलता है। अमेरिका से संबंधित किसी भी सवाल पर उसकी चुप्पी बताती है कि भाजपा पर भी अमेरिकी ‘आयात शुल्क’ लगा हुआ है

उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में पूरा विपक्ष एकजुट है। उनका कहना था कि यह सिद्धांतों की लड़ाई है और देश को सबसे ज्यादा खतरा सांप्रदायिक ताकत से है और यह लड़ाई उसी के खिलाफ है इसलिए पूरा विपक्ष एकजुट होकर के अपने संयुक्त उम्मीदवार बी। सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में मतदान कर रहा है।

यह पूछने पर की गठबंधन के पास संख्या बल नहीं है, उन्होंने कहा कि संख्या बल महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण सिद्धांत है और विपक्षी गठबंधन सांप्रदायिकता से देश को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। देश को सबसे ज्यादा खतरा सांप्रदायिक राजनीति से है और संप्रदायिक राजनीति देश को तोड़ती है।

Exit mobile version