नई दिल्ली, 15 जनवरी। अमेरिका की आर’ बॉन ग्रेब्रिएल ने 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट 2022 का खिताब जीत लिया है। ग्रेब्रिएल के नाम के एलान के बाद पिछली बार की मिस यूनिवर्स भारतीय सुंदरी हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स विनर आर बॉन ग्रेब्रिएल के सिर पर यह ताज पहनाया।
“Your background does not define you, your courage and determination do.” -Miss Dominican Republic #MissUniverse2022 pic.twitter.com/yELNZlrQOm
— Aries (@_buenosaries) January 15, 2023
इस पेजेंट का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ था। इस आयोजन में कुल 85 कंटेंस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था, जिसमें सभी को मात देते हुए ग्रेब्रिएल ने यह खिताब जीता।
Miss USA is the Miss Universe 2022. The fact that she’s also a pride Filipino. Congrats USA. Thank you for raising our flag in behalf of the Filipinos. Celeste Cortesi & R’Bonney Gabriel are the pride of the Philippines. #MissUniverse2022 #Cele5te pic.twitter.com/NvXxxara6F
— ⟬⟭ᴮᴱNinong Kookie⁷⟭⟬ (@tanniekosmossss) January 15, 2023
मिस टेक्सास यूएसए हैं ग्रेब्रिएल
पिछले वर्ष मिस टेक्सास यूएसए खिताब जीतने वालीं ग्रेब्रिएल पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गेब्रिएल की मां अमेरिकी हैं और पिता फिलीपीन्स के हैं। गेब्रिएल को जब मिस यूनिवर्स चुन लिया गया तो भारतीय पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने उनके सिर पर यह ताज पहनाया। इस ताज की कीमत 6 मिलियन डॉलर (49 करोड़ रुपये) है। इस ताज को ‘फोर्स फॉर गुड’ का नाम दिया गया है और इसे मौवाड नामक कम्पनी ने तैयार किया है।
Miss USA R’bonney Gabriel is Miss Universe 2022!
Missosology’s predicted winner Miss Venezuela Amanda Dudamel is the first runner up while Miss Dominican Republic Andreína Martínez is the second runner-up! #MissUniverse2022 #missuniverse pic.twitter.com/YcmVFGyNnW
— Surender Kumar 🇮🇳 (@Surender_9K) January 15, 2023
इस आयोजन में टॉप तीन की बात करें तो वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन, यूएस की आर. बोनी ग्रेब्रिएल और डोमानिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज ने यह जगह बनाई है।
वहीं भारतीय कंटेंस्टेंट्स दिविता राय की बात करें तो वह टॉप पांच में नहीं पहुंच सकीं और बाहर हो गई थीं। कर्नाटक की रहने वालीं दिविता ने साल 2022 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता था। वह इवनिंग गाउन राउंड में ही इस पेजेंट से बाहर हो गईं।
#LaraDutta reacts to #HarnaazSandhu's iconic tribute to her and #SushmitaSen with her gown at #MissUniverse2022@htTweets https://t.co/w7spsUfa25
— HT Life&Style (@htlifeandstyle) January 15, 2023
इससे पहले भारत को तीन बार मिल चुका है ताज
गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले भारत के नाम मिस यूनिवर्स के तीन ताज हैं। 1994 में पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता के सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज सजा था। इसके बाद 2000 में लारा दत्ता को इस ताज से नवाजा गया था और अंत में 2021 में हरनाज संधू को यह खिताब मिला है।