Site icon hindi.revoi.in

राजनैतिक उदेश्य के लिए अमेरिकी कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं इमरान खान : कर्टिस

Social Share

इस्लामाबाद, 5 अप्रैल। अमेरिका की पूर्व अधिकारी लिसा कर्टिस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर चुनाव से पहले अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए ‘अमेरिकी कार्ड’ खेलने का आरोप लगाया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यूट ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुस तथा डोनाल्ड ट्रम के समय में सेंटर फॉर ए न्यू अमेरिकन सिक्योरिटी कार्यरत रही कर्टिस ने कहा कि इमरान खान अपना समर्थन आधार बनाने के लिए बस “अमेरिकी कार्ड” का उपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसकी बहुत कम संभावना है कि कोई भी अमेरिकी अधिकारी पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति में शामिल होगा। उन्होंने इमरान पर आरोप लगाया कि वे अपने स्वयं के राजनीतिक उद्देश्यों के लिए अमेरिका को अपने देश की आंतरिक राजनीति में घसीट रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बिडेन प्रशासन अफगानिस्तान की स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर पाकिस्तान के साथ काम करने की कोशिश कर रहा है और अमेरिका के पास अभी या कभी भी पाकिस्तान में शासन परिवर्तन की मांग करने का कोई कारण नहीं है।

Exit mobile version