Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका: अर्कांसस में एक दुकान में गोलीबारी में तीन की मौत, 10 घायल

Social Share

लिटिल रॉक, 22 जून। अमेरिका के अर्कान्सस राज्य में शुक्रवार को एक बंदूकधारी ने एक दुकान में गोलीबारी की जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर के साथ मुठभेड़ में दो अधिकारी भी घायल हो गए।

गोलीबारी की यह घटना पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे फोर्डिस में किराने की दुकान ‘मैड बुचर’ में हुई। फोर्डिस लिटिल रॉक से 104 किलोमीटर दक्षिण में है। राज्य पुलिस निदेशक एवं जन सुरक्षा अधिकारी कर्नल माइक हैगर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बेहद दुखद घटना है जिसने हमें झकझोर कर रख दिया है।’’

हैगर ने बताया कि घटना में घायल हुए दो पुलिस अधिकारियों और हमलावर की हालत स्थिर है, वहीं कुछ घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस ने फिलहाल हताहतों की पहचान उजागर नहीं की है।

‘सिटी काउंसिल’ के सदस्य रॉड्रिक रोजर्स ने बताया कि जब उनके रेस्तरां कर्मियों ने उन्हें गोलीबारी की घटना के बारे में बताया कि उन्होंने फोन कर इसकी सूचना काउंटी के शेरिफ को दी। रोजर्स ने बताया कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि लोग बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। रोजर्स ने कहा, ‘‘लोग बचने के लिए कारों में छिप रहे थे।’’

Exit mobile version