मैडिसन, 17 दिसंबर। अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन के स्कूल में सोमवार को एक छात्र ने गोलीबारी की, जिससे एक शिक्षक और अन्य छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ‘एबंडैंट लाइफ’ स्कूल में गोलीबारी करने वाले छात्र की भी मौत हो गई है। मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना ‘एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल’ में हुई और उन्होंने बताया कि गोलीबारी में छह अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो छात्र भी शामिल हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि एक शिक्षक और तीन छात्रों को मामूली चोट आई हैं, जिनमें से दो को सोमवार शाम ही छुट्टी दे दी गई। बॉर्न्स ने कहा, ‘‘क्रिसमस आने में बहुत ही कम समय है और ऐसे समय में हुई घटना से काफी व्यथित हूं। इस इमारत में हर बच्चा, हर व्यक्ति पीड़ित है और शायद इस जख्म से कभी नहीं उबर पाएगा… हमें यह पता लगाने और समझने की कोशिश करनी होगी कि आखिर हुआ क्या।’’
कानून प्रवर्तन अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि गोलीबारी करने वाले छात्र की उम्र करीब 17 वर्ष थी। पुलिस ने कहा कि जब अधिकारी घटनास्थल पहुंचे तो वहां उन्होंने हमलावर छात्र को मृत पाया। उन्होंने बताया संभवत: हमलावर ने खुदकुशी कर ली थी। कुछ अपवादों को छोड़कर, विस्कॉन्सिन में 17 वर्ष का कोई भी व्यक्ति कानूनी रूप से बंदूक नहीं रख सकता।
‘एबंडैंट लाइफ’ एक गैर-सांप्रदायिक ईसाई स्कूल है जिसमें किंडरगार्टन से लेकर हाई स्कूल तक लगभग 400 छात्र पढ़ते हैं। बॉर्न्स ने कहा कि किस मकसद से गोलीबारी की गई इस बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस गोलीबारी करने वाले छात्र के माता-पिता से यह पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी इस बारे में भी जानकारी नहीं है गोलीबारी पहले से सुनियोजित थी या नहीं।