Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका: राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा फैसला, स्टील के आयात पर टैरिफ किया डबल, इस देश की बढ़ेंगी मुश्किलें

Social Share

वाशिंगटन, 31 मई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी स्टील आयात पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 50% करने की घोषणा की है। उन्होंने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है, जब अमेरिका और चीन के बीच महत्वपूर्ण खनिजों और टेक्नोलॉजी के ट्रेड में तनाव चरम पर है।

ट्रंप ने पिट्सबर्ग में स्थित यूएस स्टील के मोन वैली वर्क्स-इरविन प्लांट में यह घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका का भविष्य शंघाई के घटिया स्टील पर नहीं, बल्कि पिट्सबर्ग की ताकत और गौरव पर आधारित होना चाहिए।

ट्रंप ने स्टील पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वह घरेलू स्टील उत्पादकों को बढ़ावा देना चाहते हैं। इसके अलावा अमेरिकी निर्माण उद्योग को मजबूत करने की पहल करना चाहते हैं। चीन पर अमेरिका व्यापारिक दबाव बना कर उसे आर्थिक चोट पहुंचाना चाहता है। टैरिफ बढ़ाने की पीछे यूएस स्टील-निप्पॉन डील को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि अमेरिका के आवास, ऑटोमोटिव और निर्माण जैसे उद्योग इस्पात पर अत्यधिक निर्भर हैं। टैरिफ बढ़ने से इन क्षेत्रों में लागत बढ़ सकती है, जिससे उत्पादों की कीमतें भी ऊपर जा सकती हैं। इससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है। हालांकि, टैरिफ बढ़ाने के फैसले से चीन, कनाडा, यूरोप से आयात पर भरोसा कम हो जाएगा।

Exit mobile version