Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका: अवैध प्रवासियों को अपराधी बताकर विमान से वापस भेज रहे राष्ट्रपति ट्रंप, विश्वभर में हड़कंप

Social Share

वाशिंगटन, 25 जनवरी। अमेरिका से अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने का दुनिया का सबसे बड़ा अभियान शुरू हो चुका है। इससे दुनिया भर में हड़कंप मच गया है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के मात्र चार दिन के भीतर ही, देश ने सैन्य विमानों का उपयोग करते हुए अवैध अप्रवासियों के लिए निर्वासन उड़ानें शुरू कर दी हैं। अवैध आप्रवासियों का सामूहिक निर्वासन, ट्रंप के प्रचार अभियान के प्रमुख चुनावी वादों में से एक रहा है।

ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही अवैध प्रवासियों को निष्कासित करने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया था। इसके बाद यह अधिसूचना जारी की गई है कि भविष्य में बिना दस्तावेज वाले अप्रवासियों से पैदा होने वाले बच्चों को अमेरिका का नागरिक नहीं माना जाएगा। रक्षा विभाग ने कहा कि उसके दो विमानों ने अमेरिका से ग्वाटेमाला तक निर्वासन उड़ानें संचालित कीं।

‘व्हाइट हाउस’ की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि ट्रंप की सीमा नीतियों के कारण पहले ही 538 अवैध आप्रवासियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा पूर्व राष्ट्रपति ड्वाइट आइजनहावर के बाद पहली बार सैन्य विमानों का उपयोग कर निर्वासन उड़ानें शुरू की गई हैं।

ट्रंप ने कहा-अपराधियों को भेज रहे बाहर

ट्रंप ने दुनिया का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान शुरू किया है। अनुमान लगाया गया है कि विभिन्न देशों के 20 लाख से अधिक प्रवासी अमेरिका से निष्कासित किए जा सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि हम अपराधियों को देश से बाहर कर रहे हैं। वह अवैध रूप से हमारे देश में घुसे हुए अपराधी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “निर्वासन उड़ानें शुरू हो गई हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप पूरी दुनिया को एक कड़ा और स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि अगर आप अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करते हैं, तो आपको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।” उत्तरी कैरोलिना में राष्ट्रपति ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, “निर्वासन प्रक्रिया बेहद अच्छी तरह से जारी है। हम बुरे, खूंखार अपराधियों को बाहर निकाल रहे हैं। ये हत्यारे हैं। ये वे लोग हैं जो सबसे बुरे हैं, इतने बुरा आपने शायद ही किसी को भी देखा है। हम सबसे पहले इन्हें बाहर निकाल रहे हैं।

Exit mobile version