वाशिंगटन, 17 दिसंबर। अमेरिका ने वर्ष 2020 में जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में आतंकवाद तथा देश के मध्यवर्ती भाग में माओवादियों से कारगर ढंग से निबटने के लिए भारत की सराहना की है। इसके साथ ही आतंकी खतरे के मुकाबले के लिए आतंकरोधी दस्ते बनाने के लिए भारतीय राज्यों की भी प्रशंसा की है।
लेकिन इसके विपरीत अमेरिका ने पाकिस्तान पर जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी मसूद अजहर और 2008 के मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख अपराधी साजिद मीर जैसे आतंकवादियों के खिलाफ काररवाई न करने का आरोप लगाया है।
2020 में आतंकवाद पर रिपोर्ट : आतंकी गुट अब भी पाकिस्तान में सक्रिय
अमेरिका ने 2020 में आतंकवाद के बारे में रिपोर्ट में कहा है कि आतंकी गुट अब भी पाकिस्तान में सक्रिय हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैय्यबा और जैश-ए-मोहम्मद सहित संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका द्वारा घोषित कई आतंकी गुट पाकिस्तान से अपनी गतिविधियां चला रहे हैं।
आतंकी गुटों को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान ने नहीं उठाए पर्याप्त कदम
जो बाइडेन प्रशासन ने इमरान खान सरकार और पकिस्तानी सेना पर पाकिस्तान में आतंकियों को शरण देने का आरोप लगाया। उसने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान ने आतंकी गुटों को नष्ट करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं।