Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका: निक्की हेली का राष्ट्रपति बाइडन पर बड़ा आरोप, अमेरिका को कम्युनिस्ट चीन पर बनाया निर्भर

Social Share

वाशिंगटन, 26 सितंबर। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार बनने की दावेदार निक्की हेली ने आरोप लगाया कि देश के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिका को साम्यवादी चीन पर ‘‘बहुत अधिक निर्भर’’ बना दिया है।

हेली ने सोमवार को ओकलाहोमा सिटी में ‘हैम इंस्टीट्यूट फॉर अमेरिकन एनर्जी’ द्वारा आयोजित ‘अमेरिकी ऊर्जा सुरक्षा शिखर सम्मेलन’ में कहा, ‘‘उन्होंने (बाइडन ने) अमेरिका को साम्यवादी चीन पर बहुत अधिक निर्भर बना दिया है। महामारी ने साबित कर दिया कि हमें महत्वपूर्ण आपूर्ति के लिए दुश्मन देश पर कभी निर्भर नहीं रहना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जो उन्नत प्रौद्योगिकी विकसित करना चाहते हैं, उसके लिए हमारे पास सभी संसाधन हैं और हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए खुद को कमजोर बनाने की जरूरत नहीं है। हमारे देश को अधिक स्वच्छ, अधिक स्वस्थ और अधिक खुशहाल बनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम अमेरिकी ऊर्जा का कम नहीं, अपितु अधिक उपयोग करें।’’

हेली ने कहा, ‘‘चीन एकमात्र ऐसा देश नहीं है जिसे मैं जिम्मेदार ठहराऊंगी। मैं हर उस शत्रु के खिलाफ खड़ी रहूंगी, जो अपनी ऊर्जा शक्ति का इस्तेमाल हमारे विरुद्ध करता है। रूस, ईरान और वेनेजुएला अपने तेल के जरिए अपनी बुरी मंशाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं और जो बाइडन उन्हें ऐसा करने दे रहे हैं। मैं ऐसा नहीं करूंगी।’’

हेली ने ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ में लिखा कि साम्यवादी चीन अमेरिका के अस्तित्व के लिए खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसने अमेरिकी नौकरियों को नष्ट कर दिया है और एक विशाल सेना बनाने के लिए अमेरिकी गुप्त सूचनाओं को चुराया है।

Exit mobile version