बरेली, 31 मई। उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब फतेहगंज पश्चिमी में झुमका चौराहे पर एम्बुलेंस और मिनी ट्रक (कैंटर) की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एम्बुलेंस में सवार सात लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भयंकर थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस के अनुसार दिल्ली के निजी अस्पताल से मरीज लेकर पीलीभीत जा रही एम्बुलेंस डिवाइडर पर चढ़कर कैंटर (मिनी ट्रक) में घुस गई। हादसे में मरने वाले सभी लोग पीलीभीत के रहने वाले हैं। शवों की शिनाख्त हो गई है। मृतकों में एम्बुलेंस का चालक और इसमें सवार मरीज सहित सभी सात लोग शामिल हैं।
मृतकों में आरिफ पुत्र खुर्शीद निवासी पहाड़गंज जिला पीलीभीत, खुर्शीद पिता नदीब खां निवासी पहाड़गंज जिला पीलीभीत, समीरन बेगम पत्नी खुर्शीद निवासी पीलीभीत, समीर बानो आरिफ की बुआ, ड्राइवर मेहंदी खां पुत्र सूबे खां निवासी भोजीपुरा, मोहमद जफ़र पुत्र मोहम्मद अकील निवासी पहाड़गंज जिला पीलीभीत हैं।
सीएम योगी ने जताई शोक संवेदना
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।