Site icon Revoi.in

क्रिकेट : अंबाती रायुडू ने संन्यास का एलान करने के बाद डिलीट किया ट्वीट, सीएसके ने भी जारी किया बयान

Social Share

मुंबई, 14 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) कैम्प में शनिवार को नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब स्टार मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने ट्वीट के जरिए संन्यास की घोषणा कर दी।  हालांकि उन्होंने कुछ देर बाद ही अपना वह ट्वीट डिलीट भी कर दिया।

रायुडू ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मैं यह एलान करते हुए खुश हूं कि यह आईपीएल सीजन मेरा आखिरी होगा। लीग में खेलना मेरे लिए सबसे अच्छा रहा है। मैं 13 सालों तक दो बड़ी टीमों का हिस्सा रहा हूं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनकर शानदार सफर रहा। इसके लिए उनका धन्यवाद।’

फिलहाल इसके कुछ देर बाद ही रायुडू ने अपना ट्वीट डिलीट भी कर दिया। इसके बाद चेन्नई टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने उनके संन्यास की खबर का खंडन किया। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा करना गलत खबर है। उन्होंने (रायुडू) ट्वीट वापस ले लिया है। वह संन्यास नहीं ले रहे हैं।’

रायडू के आईपीएल करिअर के बारे में बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 187 मैच खेले हैं, जिसमें 29.08 के औसत से 3,290 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 22 अर्धशतक जमाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रनों का रहा है। मौजूदा सत्र में रायुडू ने अब तक खेले 12 मैचों में 27.10 के औसत से 271 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से इकलौता अर्धशतक निकला है।