Site icon hindi.revoi.in

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : अहमदाबाद टेस्ट में दिखेगा हैरतअंगेज नजारा, पीएम मोदी उछाल सकते हैं सिक्का

Social Share

अहमदाबाद, 8 मार्च। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट गुरुवार से मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। 1.10 लाख दर्शक क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में प्रस्तावित यह टेस्ट प्रशंसकों के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी ऐतिहासिक बनने जा रहा है क्योंकि दोनों देशों के प्रधानमंत्री चौथे टेस्ट के पहले दिन स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एल्बनीस भी पहले दिन मौजूद रहेंगे

वहीं कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे टेस्ट मैच के टॉस के दौरान मैदान पर दोनों कप्तानों के साथ मौजूद रहेंगे और वह खुद टॉस के लिए सिक्का उछालते हुए भी नजर आ सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह भी खबर  है कि वह मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स का भी हिस्सा बन सकते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज इस समय भारत के दौरे पर हैं। वह आठ से 11 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।

अहमदाबाद की जीत भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट भी दिला देगी

भारत ने 2021 से इस मैदान पर खेले गए दोनों टेस्ट जीते हैं। शुरुआती दो मैच जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लगातार चौथी बार रिटेन करने में कामयाब हुई भारतीय टीम को हालांकि तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली थी जबकि भारत के पास खुद से खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए अहमदाबाद टेस्ट आखिरी मौका होगा।

Exit mobile version