Site icon hindi.revoi.in

अमरनाथ यात्रा पर फिर लगी रोक,  खराब मौसम के चलते स्थानीय प्रशासन ने किया फैसला

Social Share

श्रीनगर, 14 जुलाई। अमरनाथ यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के उत्साह में भले ही कोई कमी नहीं है, लेकिन इंद्र देव की कोपदृष्टि लगातार बनी हुई है। यही वजह है कि खराब मौसम की वजह से यह यात्रा बालटाल और पहलगाम, दोनों जगहों से फिलहाल रोक दी गई है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अनुसार अगली सूचना तक यात्रा रुकी रहेगी।

पिछले हफ्ते गुफा के नजदीक बादल फटने से रोकी गई थी यात्रा

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में पिछले हफ्ते (आठ जुलाई) बादल फटने की घटना में कम से कम से 17 लोगों की मौत होने के बाद यात्रा स्थगित कर दी गई थी। बादल फटने के बाद पहाड़ी से नीचे आई मिट्टी और मलबे की चपेट में कई तंबू और सामुदायिक रसोई आ गई थी। इसके दो दिन बाद अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी।

30 जून को दो मार्गों से शुरू हुई यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 43 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा की शुरुआत गत 30 जून को दो मार्गों – बालटाल और पहलगाम से हुई थी। इनमें से एक मार्ग 48 किलोमीटर लंबा है, जो दक्षिण कश्मीर के पहलगाम स्थित नूनवन से होकर गुजरता है। वहीं दूसरा मार्ग अपेक्षाकृत छोटा और 14 किलोमीटर का है, जो खड़ी चढ़ाई वाला है और मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले के बालटाल से होकर गुजरता है। यात्रा अगले माह 11 अगस्त तक चलेगी।

Exit mobile version