Site icon hindi.revoi.in

Amarnath Yatra: 8,600 से अधिक श्रद्धालुओं का छठा जत्था जम्मू से हुआ रवाना, अब 70000 भक्तों ने किए बाबा के दर्शन

Social Share

जम्मू, 7 जुलाई। बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच 8,600 से अधिक तीर्थयात्री वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए सोमवार तड़के जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए। अधिकारियों ने जानकारी दी। अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल से शुरू हुई 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा में अब तक 70,000 से अधिक तीर्थयात्री 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 8,605 तीर्थयात्रियों के छठे जत्थे में 6,486 पुरुष, 1,826 महिलाएं, 42 बच्चे और 251 साधु-साध्वियां शामिल थे। यह जत्था 372 वाहनों में सवार होकर रविवार देर रात साढ़े तीन बजे और सोमवार तड़के चार बजकर 25 मिनट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर के दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।

उन्होंने बताया कि 166 वाहनों में 3,486 तीर्थयात्रियों का पहला काफिला गांदरबल जिले में (14 किलोमीटर) छोटे लेकिन खड़ी चढ़ाई वाले बालटाल मार्ग से रवाना हुआ, जिसके बाद 206 वाहनों में 5,119 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा पर निकला। बुधवार के बाद से यह तीर्थयात्रियों का सबसे बड़ा जत्था था।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दो जुलाई को यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। देश के विभिन्न भागों से 3,000 से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कराने के लिए जम्मू पहुंचे। पंजीकरण के लिए काउंटर पर भारी भीड़ देखी जा रही है, जिससे निपटने के लिए प्रशासन ने काउंटर की संख्या और प्रतिदिन के पंजीकरण कोटे को बढ़ा दिया है।

Exit mobile version