Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई को दोनों मार्गों से एक साथ शुरू होगी, 9 अगस्त को होगा समापन

Social Share

जम्मू, 5 मार्च। दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा यानी बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 38 दिवसीय वार्षिक यात्रा तीन जुलाई को शुरू होगी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एलजी मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में एसएएसबी की बैठक

राजभवन में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की 48वीं बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया। बैठक में श्राइन बोर्ड के सदस्यों ने भाग लिया, जिन्होंने श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं और सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न उपायों का प्रस्ताव रखा।

प्रवक्ता ने कहा, ‘इस वर्ष यात्रा तीन जुलाई को दोनों मार्गों – अनंतनाग जिले में पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग के रास्ते एक साथ शुरू होगी और नौ अगस्त को रक्षा बंधन पर संपन्न होगी।’

तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी पर विस्तृत चर्चा

बैठक में अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जम्मू, श्रीनगर और अन्य स्थानों के केंद्रों पर ठहरने की क्षमता बढ़ाने, ई-केवाईसी के लिए यात्री सुविधा केंद्रों का संचालन, आरएफआईडी कार्ड जारी करने, नौगाम और कटरा रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थानों पर तीर्थयात्रियों का मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा मुहैया कराने के उपायों पर चर्चा की गई। इस बात पर भी चर्चा की गई कि आवश्यकता के अनुसार बालटाल, पहलगाम, नुनवान और पंथा चौक श्रीनगर में भी इन सुविधाओं को उचित रूप से बढ़ाया जाए।

एलजी ने पंथा चौक स्थित यात्री निवास में क्षमता बढ़ाने के लिए कहा

संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्था और अपेक्षित सुविधाएं सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने श्रीनगर के पंथा चौक स्थित यात्री निवास में क्षमता बढ़ाने के लिए भी कहा।

बैठक में लागू की जा रही परियोजनाओं, यात्रा से संबंधित जानकारी का प्रसार, यात्रियों, सेवा प्रदाताओं, खच्चरों को बीमा कवर, श्राइन बोर्ड द्वारा ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार, यात्रा मार्गों को चौड़ा करने और रखरखाव पर भी चर्चा की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में गुफा क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करने के उपाय, आपदा प्रबंधन की तैयारी, हेलीकॉप्टर सेवाओं की पर्याप्त व्यवस्था, चिकित्सा देखभाल सुविधाएं, मौसम पूर्वानुमान बुनियादी ढांचे और सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

Exit mobile version