Site icon Revoi.in

उपचुनाव 2022 परिणाम : बिहार के बोचहां में राजद के अमर पासवान ने मारी बाजी, भाजपा की बेबी कुमारी 36,653 मतों से परास्त

Social Share

पटना, 16 अप्रैल। बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को झटका लगा और मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी अमर कुमार पासवान निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अमर पासवाल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की बेबी कुमारी को 36,653 मतों से दी शिकस्त दी।

अमर के पिता वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन से रिक्त हुई थी सीट

गौरतलब है कि अमर के पिता मुसाफिर पासवान का निधन हो जाने के चलते इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी थी। मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर 2020 में मुसाफिर इस सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। वीआईपी करीब एक महीने पहले तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा रही थी।

बोचहां उपचुनाव परिणाम का विस्तृत विवरण देखने के लिए यहां क्लिक करें

अमर पासवान ने कुल 82,562 मत हासिल किए जबकि बेबी कुमारी को 45,909 मत मिले। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी की गीता कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं, जिन्हें 29,279 मत मिले।

राजद ने ट्वीट कर कहा कि उसके उम्मीदवार ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव में चार दलों – भाजपा, जेडीयू, रालोजपा (पारस), हम (मांझी) के गठबंधन प्रत्याशी भाजपा की बेबी कुमारी को 36653 वोटों के भारी अंतर से चुनाव हराया। मुकेश सहनी के उम्मीदवार और भाजपा प्रत्याशी को मिले वोट जोड़ भी दें तो राजद ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है।

मुजफ्फरपुर जिले में आने वाली बोचहां विधानसभा सीट सीट पर कुल 2,90,544 मतदाता हैं, जिनमें से 59.20 प्रतिशत ने गत 12 अप्रैल को हुए उपचुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इस सीट पर तीन महिलाओं सहित कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे।