Site icon hindi.revoi.in

विपक्षी दलों के गठंबधन को मिला नया नाम INDIA, 2024 में होगा NDA से मुकाबला

Social Share

बेंगलुरु, 18 जुलाई। बेंगलुरु में मंगलवार को आहूत 26 दलों की विपक्षी एकता बैठक के दौरान गठबंधन का नामकरण हो गया है। हालांकि इसका अभी औपचारिक एलान नहीं हुआ है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने इसकी पुष्टि की है। गठबंधन का नया नाम INDIA यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इनक्लूसिव अलायंस होगा।

राहुल गांधी की सलाह पर दिया गया 26 दलों के गठबंधन को नया नाम

राजद और शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने नए नामकरण को लेकर ट्वीट किया है। यही नहीं टीएमसी के डेरेक ओ’ ब्रायन ने भी ‘चक दे इंडिया’ का ट्वीट किया है। INDIA नाम के इस गठबंधन में तमिलनाडु की पार्टी डीएमके से लेकर जम्मू-कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस से पीडीपी तक शामिल हैं। कुल 26 दलों के इस कुनबे को नया नाम राहुल गांधी की सलाह पर दिया गया है, जिसका सभी सदस्यों ने मीटिंग में समर्थन किया।

समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान ने बताया कि राहुल गांधी ने बैठक में इस बात का प्रस्ताव रखा। इसका मीटिंग में मौजूद सभी दलों ने स्वागत किया। आरजेडी ने तो इस नए नाम को लेकर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को तो अब INDIA कहने में भी परेशानी होगी।

नए नाम को लेकर मीडिया के सवालों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘हम सभी लोग एकजुट रहेंगे।’ उद्धव ठाकरे की शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्वीट कर नए नाम की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘तो अब 2024 में टीम इंडिया बनाम टीम एनडीए होगा। चंद दे INDIA.’

Exit mobile version