Site icon hindi.revoi.in

भाजपा के सहयोगी दल एनपीएफ के सांसद लोरहो पफोज का आरोप – संसद में मणिपुर पर बोलने से रोका गया

Social Share

इम्फाल, 12 अगस्त। केंद्र में भाजपा के सहयोगी दल नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के सांसद लोरहो पफोज ने मणिपुर मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वह संसद में मणिपुर के मुद्दे पर बोलना चाहते थे, लेकिन उच्च अधिकारियों ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी।

‘भाजपा ने मणिपुर मुद्दे को जिस तरह हैंडल किया, वह गलत है

एनपीएफ सांसद पफोज ने कहा कि वह भाजपा के सहयोगी हैं, लेकिन उन्हें अपने लोगों के लिए भी बोलना होगा। यह पूछने पर कि उन्हें किसने रोका, लोरहो ने बताया, ‘हमारे हाथ बंधे हुए हैं। हम भाजपा के सहयोगी हैं, इसलिए हमें कुछ आदेशों का पालन करना होगा। भाजपा ने मणिपुर में, यहां तक कि पहाड़ी इलाकों में भी बहुत काम किया है, लेकिन हाल ही में इस मुद्दे को जिस तरह से हैंडल किया गया, वह गलत है।’

राहुल गांधी की तारीफ की

लोरहो पफोज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी हमारे विपरीत खेमे से हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मणिपुर का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की, उससे मैं प्रभावित हुआ। इस समय इसकी आवश्यकता है।’

प्रधानमंत्री के अब भी मणिपुर मुद्दे पर ध्यान न देने से नाखुश हूं

एनपीएफ सांसद ने आगे कहा,’प्रधानमंत्री के अब भी मणिपुर मुद्दे पर ध्यान न देने से नाखुश हूं। हमें मरहम लगाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री को जाना चाहिए था और जख्मों पर मरहम लगाना चाहिए था।’

Exit mobile version