Site icon Revoi.in

श्री काशी विश्वनाथ धाम : सावन में टूटे सारे रिकॉर्ड, दर्शनार्थियों की संख्या एक करोड़ पार, 5 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा

Social Share

वाराणसी, 18 अगस्त। महादेव की नगरी काशी वैसे तो हर वर्ष सावन माह में श्रद्धालुओं व कांवरियों के ‘हर हर महादेव’ व ‘बोल बम’ आदि उद्घोषों से गुंजायमान रहती है। लेकिन श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद तो मानो काशी तीर्थ और यहां के पर्यटन कारोबार में नया प्राण ही फूंक ही दिया है।

इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यह रहा कि बीते सावन माह में बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने वाले श्रद्धालुओं ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस बार पूरे सावन में जहां एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन-पूजन किया वहीं पांच करोड़ रुपये से अधिक चढ़ावा उतरा। यह अब तक का सबसे कम समय में सबसे ज्यादा चढ़ावा माना जा रहा है।

ढाई से 3 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन मंदिर में बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचे

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बाबा भोलेनाथ का पवित्र माह सावन में तो इस बार सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। ढाई से तीन लाख श्रद्धालु प्रतिदिन मंदिर में बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचे। वहीं पूरे माह में यह आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया। इसी क्रम में बाबा दरबार में विभिन्न साधनों जैसे मनी ऑर्डर, दानपात्र, ऑनलाइन और ऑफलाइन से लगभग 5 करोड़ का चढ़ावा आया है।

श्रद्धालुओं ने 40 किलो से ज्यादा चांदी और एक करोड़ से ज्यादा मूल्य का सोना दान किया

सुनील वर्मा ने बताया कि सावन में लगभग 40 किलो से ज्यादा चांदी और एक करोड़ से अधिक का सोना भी बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं द्वारा दान दिया गया है। इस बार सावन में श्रद्धालुओं की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया था। टेंट, मैटिंग, पेयजल, ग्रिल, बिजली कूलर सहित अन्य संसाधनों की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई थी ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। यह व्यवस्था करने में मंदिर प्रशासन ने लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपये खर्च किया।