Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड कांग्रेस विवाद : हरीश रावत सहित सभी बड़े नेता दिल्ली तलब

Social Share

देहरादून, 23 दिसंबर। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट से मची हलचल के बाद कांग्रेस हाई कमान ने रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह रावत सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली तलब किया है।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार ये सभी नेता आज देर शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे और शुक्रवार को आलाकमान के साथ उस विवाद को लेकर बातचीत हो सकती है, जो उत्तराखंड के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रभारी हरीश रावत के बुधवार के सिलसिलेवार ट्वीट्स के बाद खड़ा हुआ।

रावत के सिलसिलेवार ट्वीट से मचा है तूफान

गौरतलब है कि राज्य के कद्दावर नेता हरीश रावत ने ट्विटर पर लिखा था, ‘चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!’

उन्होंने आगे लिखा, “फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है ‘न दैन्यं न पलायनम्’ बड़ी ऊहापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।”

टिकटों का बंटवारा माना जा रहा अंतर्कलह का कारण

सियासी गलियारों में रावत के इस ट्वीट से माना जा रहा है कि कांग्रेस की आपसी गुटबाजी और अंतर्कलह का कारण विधानसभा चुनाव में टिकटों का बंटवारा है और उत्तराखंड कांग्रेस के दोनों प्रभावशाली गुट इसे वर्चस्व की लड़ाई बना चुके हैं। अब बात आलाकमान तक पहुंच रही है और एक बार फिर चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस के भीतर फूट साफ तौर पर सामने आ रही है। अंदरखाने यह भी चर्चा है कि रावत आगामी पांच जनवरी को कोई बड़ा एलान करेंगे और वह सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा भी कर सकते हैं।

पूर्व सीएम ने एक और ट्वीट से विपक्षियों पर साधा निशाना

इस बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने गुरुवार को भी एक ट्वीट से विपक्षियों पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा ट्वीट रोजमर्रा जैसा ही ट्वीट है, मगर आज अखबार पढ़ने के बाद लगा कि कुछ खास है, क्योंकि भाजपा और आप पार्टी को मेरी ट्वीट को पढ़कर बड़ी मिर्ची लग गई है और इसलिए बड़े नमक-मिर्च लगाये हुये बयान दे रहे हैं।’

Exit mobile version