नई दिल्ली, 28 दिसंबर। राष्ट्रीय राजधानी में ओमिक्रॉन की तेज रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) यानी येलो अलर्ट लागू होने के साथ ही कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं।
इसी क्रम में दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग इंस्टीट्यूट बुधवार से अगले आदेश तक फिर बंद कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि पहले कोरोना और फिर वायु प्रदूषण के चलते स्कूल बंद किए गए थे। सीनियर क्लासेज़ के लिए स्कूल गत 18 दिसंबर से खुले थे।
दूसरी तरफ शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार दिल्ली के नर्सरी से 5वीं तक के स्कूल एक जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर वैकेशन के लिए बंद रहेंगे। स्कूल बंद होने के साथ साथ जिम, स्वीमिंग पूल, थिएटर आदि पर भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
मेट्रो ट्रेन में सफर के लिए डीएमआरसी ने जारी की गाइडलाइन
वहीं येलो अलर्ट के बाद मेट्रो ट्रेन में सफर पर भी सख्ती बरतने का फैसला किया गया है। इस निमित्त डीएमआरसी ने गाइडलाइन जारी कर दी है। मेट्रो के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अब मेट्रो ट्रेन केवल 50 फीसद बैठने की क्षमता के साथ ही चलेगी। मेट्रो में किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए स्टेशनों पर खुले गेटों की संख्या को सीमित करके मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश को नियंत्रित किया जाएगा। इसके तहत अब मेट्रो के कुल 712 गेट में से 444 गेट ही खोले जाएंगे। इन्हीं में से यात्रियों को प्रवेश मिलेगा। अब मेट्रो के नौ फ्लाइंग स्कवाएड अलग-अलग रूटों पर चलकर ऐसे यात्रियों के चालान भी कर रहे हैं, जो ट्रेन में मास्क नहीं पहन रहे हैं।