Site icon hindi.revoi.in

विधानसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण और गोवा व उत्तराखंड में मतदान की सभी तैयारियां पूरी

Social Share

नई दिल्ली, 13 फरवरी। उत्‍तर प्रदेश के दूसरे और गोवा एवं उत्‍तराखंड में इकलौते चरण में सोमवार को होने वाले चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उत्‍तर प्रदेश और गोवा में मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। वहीं उत्तराखंड में मतदाता सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक वोट डाल सकेंगे।

यूपी का दूसरा चरण :  55 सीटों पर 586 उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के दौरान नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए 69 महिलाओं सहित 586 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण के लिए कुल 23,400 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 55 विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित नौ सीटें आरक्षित हैं।

गोवा में 40 सीटों के पर 301 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

40 सदस्‍यों वाली गोवा विधानसभा के चुनाव के लिए 26 महिलाओं सहित 301 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें एक सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है। राज्य में कुल 11,64,224 मतदाता हैं। 1,722 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

वर्ष 2017 में हुए चुनाव में कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी जबकि भारतीय जनता पार्टी 13 सीटें हासिल करने में सफल रही। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एक और शेष तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी।

उत्तराखंड में 70 सीटों पर 632 प्रत्याशी जोर आजमा रहे

70 सदस्‍यों वाली उत्तराखंड विधानसभा में 63 महिलाओं सहित कुल 632 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 13 सीटें अनुसूचित जाति और दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं। मतदान के लिए कुल 11,647 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीनों के इस्‍तेमाल होगा

निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीनों के इस्‍तेमाल का फैसला किया है ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और विश्‍वसनीय रहे। वीवीपैट मशीन से मतदाता दिए गए अपने वोट को सत्‍यापित करता है। इसी क्रम में निर्वाचन आयोग ने एक मतदान केंद्र में 1,500 मतदाताओं के स्‍थान पर अधिकतम 1,250 मतदाताओं को अनुमति देने का फैसला किया है।

सभी मतदाताओं का तापमान भी मापा जाएगा

गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मतदान वाले राज्यों में मतदान केंद्रों में एक बड़ा बदलाव यह हुआ है कि मतदाताओं के तापमान की जांच की भी जाएगी। यदि तापमान अधिक पाया जाता है तो दोबारा जांच की जाएगी और उसे टोकन देकर चुनाव के अंतिम घंटे में मतदान के लिए आने के लिए कहा जाएगा।

क्‍वारंटीन में रह रहे कोविड मरीज अंतिम घंटे में वोट डाल सकेंगे

कोविड महामारी को देखते हुए सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय भी एक घंटे बढ़ा दिया गया है। क्‍वारंटीन में रह रहे कोविड मरीज स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों के निर्देशन में और कोविड उपायों का सख्‍ती से पालन करते हुए मतदान के अंतिम घंटे मे वोट डाल सकेंगे।

Exit mobile version