Site icon Revoi.in

अमरनाथ यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए हरसंभव उपाय : उपराज्यपाल

Social Share

श्रीनगर 22 जून। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि 29 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए हरसंभव उपाय किये जा रहे हैँ। श्री सिन्हा ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत के लिए ‘प्रथम पूजा’ की।

उपराज्यपाल ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “आज वार्षिक श्री अमरनाथ जी यात्रा की औपचारिक शुरुआत के लिए ‘प्रथम पूजा’ की। बाबा अमरनाथ जी का आशीर्वाद लिया और सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य, प्रगति और कल्याण के लिए प्रार्थना की। हमने श्रद्धालुओं के लिए समग्र यात्रा अनुभव में गुणात्मक सुधार लाया है और आवश्यक सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और सुरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि की है। इस साल यात्रा 29 जून से शुरू होगी।”

उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड और संबंधित विभागों के अधिकारी तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा , “यह जम्मू कश्मीर की प्राचीन परंपरा रही है कि सभी समुदायों के लोग इस यात्रा में भाग लेते हैं, चाहे उनका धर्म कोई भी हो। मैं सभी प्रबुद्ध नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे देश के विभिन्न हिस्सों और विदेशों से आने वाले तीर्थयात्रियों का स्वागत और उनकी सेवा करने के लिए एक साथ आयें।”