Site icon hindi.revoi.in

विधानसभा चुनाव : सभी राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग की घोषणा का किया स्वागत

Social Share

लखनऊ, 8 जनवरी। उत्तर प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत किया है। इसके साथ ही इन पार्टियों ने आगामी चुनाव में अपनी जीत का दावा भी किया है।

भाजपा प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी : सीएम योगी

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत। भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।’

अखिलेश बोले – 10 मार्च को भाजपा का साफ होना तय

समाजवादी पार्टी (सपा) ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के हवाले से चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया देने का दावा किया है। सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘किसानों के हित के लिए कोई फैसला नहीं लिया, इसलिए 10 मार्च को भाजपा का साफ होना तय है। 10 तारीख के बाद सपा ने जो संकल्प लिया है, यहां के लोगों को 300 यूनिट बिजली के लिए कोई बिल नहीं आएगा, बिल शून्य होगा।’

अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा,’ ये तारीखें बदलाव की हैं। शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है और 10 मार्च तक परिणाम आएगा। चुनाव आयोग द्वारा रखी गई शर्तों का पालन किया जाएगा। दस मार्च के बाद भाजपा का साफ होना तय है।’

मायावती की चुनाव आयोग से सत्ताधारी पार्टी के हथकंडों पर नजर रखने की अपील

वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने चुनाव की तारीख घोषित होने का स्वागत करते हुए सत्ताधारी पार्टी के हथकंडों पर आयोग से नजर रखने की अपील की है।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा आम चुनाव हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज तिथि की घोषणा का स्वागत। आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आयोग यह चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुचारू व शांतिपूर्वक कराने की अपनी जिम्मेदारी को जन आकांक्षाओं के अनुरूप पूरी मुस्तैदी से जरूर निभाएगा।’

बसपा प्रमुख ने लिखा, ‘खासकर सत्ताधारी पार्टी द्वारा हर चुनाव में नए-नए हथकंडे अपनाकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की प्रवृति घातक रूप से आम होती जा रही है, जिसपर इस चुनाव में पूरी गंभीरता से ध्यान देने एवं तत्परता के साथ उसके विरुद्ध कारवाई करने की चुनाव आयोग से खास अपील।’

उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है, जिसके प्रति खासकर ग़रीब, मजदूर एवं मेहनतकश लोग अति-उत्साहित रहते हैं, उनकी भावना एवं अधिकारों की विशेषकर वोटिंग वाले दिन हर प्रकार से रक्षा जरूर हो। नागरिकों के मताधिकार की रक्षा उनके मूलभूत अधिकार की तरह संविधान के मंशा के अनुरूप हो तो बेहतर।’

Exit mobile version