Site icon hindi.revoi.in

सभी लोगों को अपने रोजमर्रा के जीवन में योग को शामिल करना चाहिए : जे पी नड्डा

Social Share

नई दिल्ली, 21 जून। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को सभी नागरिकों से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने रोजमर्रा के जीवन में शामिल करने का आग्रह किया। नड्डा ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में योग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्लान पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

नड्डा ने कहा, ”तब से लेकर अब तक प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग दुनिया के हर कोने में पहुंच चुका है। आज मुझे योग प्रेमियों के साथ योग करने का अवसर मिला। सभी नागरिकों को स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने रोजमर्रा के जीवन में शामिल करना चाहिए।”
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एम्स अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित समारोह का नेतृत्व किया। उन्होंने चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ योग किया। राम मनोहर लोहिया अस्पताल और सफदरगंज अस्पताल में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Exit mobile version