Site icon hindi.revoi.in

पंजाब को हराने के लिए सारी पार्टियां हो गईं हैं एकजुट : केजरीवाल

Social Share

नई दिल्ली, 14 फरवरी। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि पंजाब को हराने के लिए ये सारी पार्टियां फिर इकट्ठी हो गयी हैं, लेकिन इस बार पूरा पंजाब मिलकर इन्हें हराएगा।

केजरीवाल ने सोमवार के पंजाब के अमृतसर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “पूरा पंजाब देख रहा है कि पिछले कुछ दिनों से ये सारी पार्टियां और इनके सारे नेता केवल और केवल मुझको और सरदार भगवंत मान को गालियां दे रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल केवल आम आदमी पार्टी और मुझे गालियां दीं।”

उन्होंने कहा, “पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी सुबह उठते हैं और शाम को सोने तक मुझे और भगवंत मान को गालियां देते हैं। वह तो सुखबीर बादल का नाम भी नहीं लेते हैं। सुखबीर बादल साहब भी केवल मुझे और भगवंत मान को गालियां देते हैं। वह भी चन्नी साहब का कभी नाम नहीं लेते हैं। प्रियंका गांधी आईं, वो भी केवल मुझे गालियां दे रही थीं। ऐसा लगता है कि ये सारे इकट्ठे हो गए हैं और इकट्ठे होकर हम लोगों को गालियां दे रहे हैं।”

केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार सब को इकट्ठे होकर इन सारी पार्टियों को हराना है और पंजाब को बचाना है। ऊपर वाले ने आप लोगों को एक मौका दिया है। पंजाब में एक ईमानदार पार्टी आई हैं, एक अच्छी पार्टी आई है। जो ईमानदार सरकार बनाएगी। सबके बच्चों के भविष्य की बात है।

Exit mobile version