जयपुर, 20 नवंबर। राजस्थान में तेजी से बदले घटनाक्रम के तहत शनिवार को सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने इस्तीफे सौंप दिए। मंत्रिमंडल के पुनर्गठन की कड़ी में अब गहलोत की नई टीम रविवार को दोपहर बाद राजभवन में आयोजित समारोह के दौरान शपथ ग्रहण करेगी।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर दोपहर दो बजे होगी विधायकों की बैठक
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के सभी विधायकों को प्रदेश मुख्यालय पर दोपहर दो बजे बुलाया गया है। इसके बाद मंत्री पद के उम्मीदवार विधायकों को राजभवन बुलाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार पूर्वाह्न 10 बजे तक मुख्यमंत्री गहलोत भावी मंत्रियों की सूची राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपेंगे। इसके बाद अपराह्न चार बजे बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना है।
इस बीच मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल और परिवहन मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, ‘गहलोत हम सबके अभिभावक हैं। ऐसे में किसी को क्या पद मिलेगा या कौन मंत्रिमंडल में शामिल होगा, इसकी चिंता नहीं है।’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासन के तहत हाईकमान के आदेश पर ही ऐसे निर्णय लिए जाते हैं।
मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्रियों सीएम को सौंपे इस्तीफे
मंत्रिमंडल पुनर्गठन के ही क्रम में शाम साढ़े छह बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सभी मंत्रियों के इस्तीफे लिए गए। पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा ने प्रस्ताव रखा और इस तरह सभी मंत्रियों ने अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री को सौंप दिए।
इसके पहले गहलोत ने एक कार्यक्रम में चुटकी लेते हुए कहा था, ‘पता नहीं क्या फैसले होंगे। या तो हाईकमान जानता है या ये जानते हैं। बेसब्री से इंतजार है हम सबको लॉटरी खुलने का।’