लखनऊ, 13 अप्रैल। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के अध्यक्ष हजरत मौलाना राबे हसनी नदवी का गुरुवार को निधन हो गया। 94 वर्षीय हसनी नदवी ने लखनऊ के डॉलीगंज स्थित नदवा मदरसे में आखिरी सांस ली। लंबे समय से बीमार चल रहे मौलाना को रायबरेली से लखनऊ लाया गया था। नदवा में आज रात 10 बजे जनाजे की नमाज होगी और शुक्रवार को रायबरेली के तकिया में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
रायबरेली के तकिया में शुक्रवार को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा
मौलाना राबे हसनी नदवी एक भारतीय इस्लामिक विद्वान थे। वह एआईएमपीएलबी के अध्यक्ष होने के साथ ही लखनऊ की धार्मिक शिक्षा के केंद्र नदवतुल उलेमा के अध्यक्ष भी थे। वह मुस्लिम वर्ल्ड लीग के संस्थापक सदस्य आलमी रबिता अदब-ए-इस्लामी, रियाद (केएसए) के उपाध्यक्ष भी थे। उन्हें दुनिया के 500 सबसे प्रभावशाली मुसलमानों में सूचीबद्ध किया गया था।
नदवी को दुनिया के 500 सबसे प्रभावशाली मुसलमानों में सूचीबद्ध किया गया था
नदवी हमेश से मुसलमानों की भलाई के लिए कदम उठाते रहते थे। देश में मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठकों में मुस्लिम समाज से जुड़े मसलों पर खुल कर चर्चा करते और महिलाओं को अधिकार के लिए आवाज उठाते रहते थे। उन्होंने कहा था कि शादियों में दहेज देने की बजाए प्रॉपर्टी में बेटियों को हक दिया जाए। उन्होंने कहा था कि मुसलमानों को इस रीति-रिवाजों से बचना चाहिए। सुन्नत और शरीयत के अनुसार शादी करें।