Site icon Revoi.in

मुहम्मद हजरत अली की जयंती के अवसर पर यूपी में 25 जनवरी को बंद रहेंगे सभी सरकारी व निजी स्कूल

Social Share

लखनऊ, 24 जनवरी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अहम फैसले के तहत आदेश जारी किया है कि गुरुवार, 25 जनवरी को पूरे राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। यह फैसला मुहम्मद हजरत अली की जयंती के उपलक्ष्य में लिया गया है।

राज्य सरकार ने इस बाबत नोटिस भी जारी कर दी है। आदेश के अनुसर प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों को जारी नोटिस में कहा गया है कि 25 जनवरी को राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अगले दिन यानी कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस भी है इसलिए सभी विद्यालयों में धूमधाम से गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया जाएगा।

गौरतलब है कि यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसे देखते हुए राज्य के कई जिलों में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल पहले से ही बंद हैं। लखनऊ में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 27 जनवरी तक और आगरा में 24 जनवरी तक पहले से ही बंद थे।