नई दिल्ली, 24 दिसम्बर। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा एक बार फिर विदेश से आने वाले यात्रियों को ‘एयर सुविधा’ फॉर्म भरने को कहा गया है। सरकार द्वारा यह फॉर्म उन यात्रियों को भरने को कहा गया है, जो चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आ रहे हैं।
चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आ रहे यात्रियों पर खास नजर
गौरतलब है कि चीन में कोरोना के नए मामलों का विस्फोट हुआ है, जहां एक-एक दिन में लाखों मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना को खतरे को देखते हुए सरकार ने इस फॉर्म को फिर से भरना अनिवार्य कर दिया है।
उड्डयन मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि जो अंतरराष्ट्रीय यात्री चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड जैसे देशों से आ रहे है, उनके लिए अब यह जरूरी हो गया है कि वे ‘एयर सुविधा’ फॉर्म को भरें। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस बाबत कहा कि अब से चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य होगा है।
इस फैसले का पीछे का कारण है कि यात्रा कर भारत आ रहे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति क्या है, इसकी जानकारी सरकार को मिले ताकि इसके मुताबिक यात्रियों के आने-जाने की निगरानी की जा सके।