Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली विधानसभा चुनाव : AAP से इस्तीफा देने वाले सभी 8 विधायक भाजपा में शामिल

Social Share

नई दिल्ली, 1 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) पर अपनी मूल विचारधारा से भटकने और भ्रष्टाचार में लिप्तता जैसे आरोप लगाकर AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले सभी आठ विधायकों ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली।

AAP ने विधानसभा चुनाव में इन सभी विधायकों के टिकट काट दिए थे, जिससे नाराजगी के चलते इन्होंने शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी थी। भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में भावना गौड़ (पालम), रोहित मेहरौलिया (त्रिलोकपुरी), गिरीश सोनी (मादीपुर), मदन लाल (कस्तूरबा नगर), राजेश ऋषि (उत्तम नगर), बी एस जून (बिजवासन), नरेश यादव (महरौली) और पवन शर्मा (आदर्श नगर) शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले विधायकों ने कहा है कि उन्होंने सदन की सदस्यता छोड़ते हुए विधानसभा अध्यक्ष को भी अपना त्यागपत्र भेज दिया है। ‘आप’ के पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग और केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के कई अन्य नेता भी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पार्टी के दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।

विधायकों और नेताओं का भाजपा में स्वागत करते हुए पांडा ने कहा कि यह एक ‘ऐतिहासिक’ दिन है, क्योंकि उन्हें ‘आप-दा’ से मुक्ति मिल गई है और उम्मीद है कि पांच फरवरी के चुनाव के बाद दिल्ली भी इससे मुक्त हो जाएगी। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

Exit mobile version