Site icon hindi.revoi.in

आंध्र प्रदेश : सभी 24 मंत्रियों ने सीएम जगनमोहन रेड्डी को सौंपे इस्तीफे, 11 अप्रैल को होगा मंत्रिपरिषद का पुनर्गठन

Social Share

अमरावती, 7 अप्रैल। आंध्र प्रदेश के सभी 24 मंत्रियों ने गुरुवार को कैबिनेट की एक बैठक में मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी को अपने इस्तीफे सौंप दिए। नई मंत्रिपरिषद का गठन 11 अप्रैल को किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सीएम जगनमोहन कैबिनेट की यह अंतिम बैठक थी। सभी मंत्री 34 माह तक अपने पदों पर रहे। मुख्यमंत्री ने बुधवार रात राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के साथ एक बैठक की थी, जिसमें मंत्रिपरिषद के पुनर्गठन पर चर्चा की गई थी।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि पुनर्गठित मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किया जाएगा। मौजूदा मंत्रियों में से लगभग चार को फिर मौका मिल सकता है। नए मंत्रिमंडल के गठन में जाति मानदंड की अहम भूमिका होने की संभावना है।

रेड्डी ने पद संभालते ही ढाई वर्षों में मंत्रिमंडल के पुनर्गठन की घोषणा कर दी थी

स्मरण रहे कि रेड्डी ने जब 30 मई, 2019 को मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था, तभी घोषणा कर दी थी कि वह ढाई साल बाद अपने मंत्रिमंडल को पूरी तरह बदल देंगे और नए लोगों को मौका देंगे। मौंजूदा मंत्रिमंडल ने आठ जून, 2019 को शपथ ली थी और इन मंत्रियों को आठ दिसंबर, 2021 तक पद पर रहना था।

पुनर्गठन के बाद राज्य में अब कुल 26 जिले

हालांकि कोविड-19 वैश्विक महामारी सहित कई कारणों के चलते कैबिनेट पुनर्गठन को टाल दिया गया था। मुख्यमंत्री ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह उगादी (2 अप्रैल को पड़ने वाले तेलुगु नव वर्ष दिवस) और फिर नए जिलों के गठन के बाद मंत्रिमंडल के पुनर्गठन का कार्य करेंगे। इसी क्रम में राज्य में चार अप्रैल को 13 नए जिलों का गठन किया गया। इसके साथ ही अब प्रदेश में जिलों की कुल संख्या 26 हो गई है।

Exit mobile version