Site icon hindi.revoi.in

ICC टी20 विश्व कप के लिए सभी 20 टीमें तय, नेपाल-ओमान के बाद यूएई ने भी हासिल किया टिकट

Social Share

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने आधिकारिक रूप से ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2026 का टिकट हासिल कर लिया है। मोहम्मद वसीम की कप्तानी वाली टीम ने ओमान में खेले गए एशिया/ईस्ट एशिया-पैसिफिक (EAP) क्वालिफायर में जापान को आठ विकेट से हराकर टिकत सुनिश्चित किया।

EAP क्वालीफायर में नेपाल और ओमान ने इस हफ्ते की शुरुआत में पहले ही अपने स्थान पक्के कर लिए थे और यूएई की जीत से अब लाइनअप तय हो गई है। इसके साथ ही टी20 विश्व कप 2026 के लिए सभी 20 टीमें तय हो गई हैं। यह विश्व कप गत चैम्पियन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में अगले वर्ष फरवरी-मार्च में खेला जाएगा।

लगातार दूसरी बार 20 टीमों की प्रतिभागिता होगी

देखा जाए तो यह लगातार दूसरा टी20 विश्व कप होगा, जिसमे 20 टीमें शिरकत करेंगी। यह आईसीसी की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत खेल को दुनिया के हर कोने में फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले वर्ष वेस्टइंडीज व अमेरिका की मेजबानी में आयोजित प्रतियोगिता में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार चैम्पियन का गौरव अर्जित किया था।

जापान के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में यूएई की शानदार जीत 

जापान के खिलाफ अल अमरात में खेले गए सुपर सिक्स चरण के अहम मुकाबले में यूएई ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। जापान की पारी शुरुआती विकेटों के पतन से कभी उभर नहीं सकी। जापान ने विकेटकीपर बल्लेबाज वातरू मियाउची (नाबाद 45 रन, 32 गेंद) की बदौलत नौ विकेट पर 116 रन बनाए। जवाब में यूएई ने कप्तान मोहम्मद वसीम (42 रन, 26 गेंद) और अलीशान शराफू (46 रन, 27 गेंद) की आक्रामक 12.1 ओवरों में दो विकेट पर 118 रन बना लिए। इस जीत के साथ न सिर्फ यूएई ने विश्व कप का टिकट पाया बल्कि उसने जापान, कतर और सामोआ की उम्मीदें भी खत्म कर दीं।

टी20 विश्व कप 2026 की टीमें 

भारत,  श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान व यूएई।

Exit mobile version