Site icon hindi.revoi.in

राज्यसभा चुनाव : विदेश मंत्री एस जयशंकर और टीएमसी नेता डेरेक ओ’ ब्रायन सहित सभी 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

Social Share

नई दिल्ली, 17 जुलाई। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और टीएमसी नेता डेरेक ओ’ ब्रायन समेत सभी 11 उम्मीदवार राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में निर्विरोध चुन लिये गए हैं। पश्चिम बंगाल की छह, गुजरात की तीन और गोवा की एक सीट पर मतदान नहीं हुए क्योंकि इसकी नौबत ही नहीं आई। पश्चिम बंगाल की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव में भी मतदान नहीं होगा।

भाजपा की एक सीट बढ़ी, कूचबिहार के अनंत महाराज की जीत

राज्‍यसभा की रिक्त हो रहीं इन सीटों पर आगामी 24 जुलाई को मतदान होना था। 11 सीटों में से टीएमसी के छह और भाजपा के पांच उम्मीदवार जीते हैं। इसके साथ ही राज्यसभा में भाजपा की एक सीट बढ़ अब 93 सीटें हो गई हैं। पश्चिम बंगाल में कूचबिहार के अनंत महाराज ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में निर्विरोध जीत दर्ज की है। वहीं राज्‍यसभा में अब कांग्रेस की एक सीट कम हो गई है।

टीएमसी के ये 6 उम्मीदवार जीते

दूसरी तरफ टीएमसी के डेरेक ओ’ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और डोला सेन ने फिर से उच्च सदन में अपनी सीटें हासिल कर ली हैं। उनके अलावा साकेत गोखेल, समीरुल इस्लाम व प्रकाश चिक बड़ाईक भी टीएमसी की ओर से राज्यसभा जा रहे हैं।

उच्च सदन में सरकार को समर्थन की उम्मीद

उच्च सदन में अब एनडीए की कुल सीटें मिलाकर 105 रहेंगी। भाजपा को पांच मनोनीत और दो निर्दलीय सांसदों का समर्थन मिलना भी लगभग तय माना जा रहा है। यानी सरकार के पक्ष में 112 सांसद हैं, फिर भी एनडीए बहुमत के आंकड़े से 11 सीट दूर है। हालांकि सरकार को बसपा, जेडीएस और टीडीपी के एक-एक सांसदों से भी समर्थन की उम्मीद है। वहीं, दिल्ली अध्यादेश के विरोध में 105 सांसद हैं।

Exit mobile version