नई दिल्ली, 8 मई। दुनियाभर में 8 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी मां के साथ अनदेखी तस्वीर साझा कर अपने फैंस को मदर्स डे की शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी मां सोनी राजदान और सासू मां नीतू कपूर के साथ तस्वीर साझा की है, जिसमें अपनी दोनों मां के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट करती दिख रही हैं।
आलिया भट्ट की इस तस्वीर को देखकर मालूम होता है कि, ये फोटो एक्ट्रेस की किसी पार्टी के दौरान का है। इस तस्वीर में आलिया भट्ट, नीतू कपूर और सोनी राजदान के साथ चिल करती हुई दिख रही हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, मेरी बहुत-बहुत खूबसूरत मां हैप्पी मदर्स डे- हर दिन। वहीं, अपनी बहू की इस पोस्ट पर नीतू कपूर और उनकी मां सोनी राजदान ने भी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी।
बता दें, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बीते 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों में अपने घर वस्तु में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्तों के मौजूदगी में सात फेरे लिए। हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने ससुर को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो रणबीर कपूर और नीतू कपूर और दिवंगत अभिनेता के साथ पोज देती दिख रही हैं। इस मोनोक्रोम तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ऑलवेज एंड फॉरएवर। साथ ही उन्होंने एक हार्ट की इमोजी भी शेयर की है
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आएंगी नजर
वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह अमीर घर के लड़के रॉकी के किरदार में नजर आने वाले हैं, तो आलिया मध्यम वर्गी परिवार की लड़की रानी के किरदार में नजर आने वाली हैं।
करण जौहर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र और शबाना अज़मी नजर आने वाली हैं। मनोरंजन और फैमिली ड्रामा से भरपूर ये फिल्म 10 फरवरी, 2023 को टैलेंनटाइट वीक के मौके पर रिलीज होगी