Site icon hindi.revoi.in

UP में Corona को लेकर अलर्ट, सीएम योगी टीम 9 के साथ आज करेंगे बैठक, ले सकते हैं ये फैसले

Social Share

लखनऊ। कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को टीम 9 के साथ लोकभवन में बैठक करेंगे। बता दें कि यूपी में कोरोना के बढ़ते खतरें को देखते हुए पहले से अलर्ट जारी है। आज के बैठक में सीएम योगी कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए कई बड़े फैसले ले सकते हैं।

बता दें कि यूपी में कोविड के अभी 98 एक्टिव मामले मिले हैं। इनमें से 93 कोविड संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है जबकि 2 संक्रमित लोग अस्पताल में भर्ती हैं। बीते 24 घंटे में 28,602 कोविड सैंपल की जांच की गई है जिसमें 5 नए मामले सामने आए हैं।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार की तरफ से सभी एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ाने का आदेश भी जारी किया गया है।

Exit mobile version