वाराणसी, 5 अप्रैल। गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद वाराणसी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है और उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम सहित धार्मिक नगरी के सभी प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आतंकी संगठन आईएस से जुड़ा है गोरखनाथ मंदिर का हमलावर मुर्तजा
गौरतलब है कि स्थानीय निवासी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में रविवार को सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों गोपाल गौड़ अनिल पासवान और अनुराग राजपूत पर हमला कर दिया था। हालांकि जवानों ने उसे तत्काल दबोच लिया था।
मुर्तजा के लैपटॉप से सीरिया के वीडियो भी मिले
जांच पड़ताल में पता चला कि आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग कर चुका मुर्तजा आतंकी संगठन आईएस से जुड़ा है और उसके लैपटॉप से सीरिया के वीडियो भी मिले हैं। यूपी शासन ने गोरखनाथ मंदिर की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए काशी, अयोध्या व मथुरा सहित अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और कड़ी करने का फैसला किया है।
विश्वनाथ मंदिर के हर चेक प्वॉइंट पर सुरक्षाकर्मियों को 24 घंटे सतर्क रहने का निर्देश
इसी क्रम में वाराणसी के एडीसीपी (सुरक्षा) अजय कुमार सिंह और एडीसीपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण करने के साथ सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को बिना तलाशी लिए किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम के सुरक्षा कर्मियों को सीसीटीवी कैमरे की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करने को कहा गया। वहीं शहर के संकटमोचन मंदिर, दुर्गाकुंड सहित कालभैरव आदि मंदिरों में भी सतर्कता बरतने को कहा गया है।
मंदिर आने वाले हर किसी की जांच हो, वह चाहे कोई भी हो
एडीसीपी ने परिसर का निरीक्षण करते हुए सुरक्षाकर्मियों से कहा कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगे सुरक्षाकर्मी 24 घंटे अलर्ट रहें, मंदिर आने वाले हर व्यक्ति की जांच करें, वह चाहे जो भी हो। संदिग्धों पर विशेष नजर रखें, संदेह होने पर उसे तत्काल हिरासत में लें। बिना तहकीकात किए न छोड़ें। सुरक्षा कर्मी अलर्ट रहने के साथ आपात स्थिति में सुरक्षा कर्मी एक-दूसरे का सहयोग करें।
एडीसीपी ने अपने आदेश में यह भी कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के हर चेक प्वॉइंट पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहें, बिना दूसरे साथी को अलर्ट किए चेक प्वॉइंट नहीं छोड़ें। उन्होंने सीसीटीवी और कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि एक-एक कैमरे दुरुस्त रखे जाएं। कैमरे सही ढंग से चल रहे हैं या नहीं, इसकी जांच करते रहें, खराबी मिलने पर तत्काल दुरुस्त कराएं।