Site icon hindi.revoi.in

यूएस ओपन टेनिस : अल्काराज और जोकोविच सेमीफाइनल में आमने-सामने, गत उपजेता पेगुला भी जीतीं

Social Share

न्यूयॉर्क, 3 सितम्बर। मौजूदा फ्रेंच ओपन चैम्पियन स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्काराज ने मंगलवार की रात यहां फ्लशिंग मेडोज के आर्थर एश स्टेडियम में चेक स्पर्धी जिरि लेहेका को एक घंटा 56 मिनट में 6-4, 6-2, 6-4 से हराकर वर्ष की चौथी व अंतिम ग्रैंड स्लैम स्पर्धा यूएस ओपन टेनिस के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका सामना 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच से होगा।

अल्काराज की विश्व नंबर रैंकिंग पर निगाहें

दो वर्ष पहले फ्लशिंग मेडोज के हार्ड कोर्ट पर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद से अल्काराज इस सतह पर पहली बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। जोकोविच ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में हराया था। यदि अल्काराज अमेरिकी ओपन खिताब जीतते हैं तो एटीपी रैंकिंग में यानिक सिनर को पछाड़कर शीर्ष पर काबिज हो जाएंगे।

जोकोविच ने गत उपजेता अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज को दी शिकस्त

वहीं 38 वर्षीय जोकोविच ने चुनौती में बचे आखिरी अमेरिकी खिलाड़ी व गत उपजेता टेलर फ्रिट्ज को क्वार्टर फाइनल में तीन घंटे 24 मिनट की कश्मकश के बाद 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से हराया और जीत के बाद फ्रिट्ज की हौसलाअफजाई कर रहे प्रशंसकों की ओर चुंबनों की बौछार कर दी।

नोवाक रिकॉर्ड 53वीं बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में

पिछले वर्ष यहां फाइनल में यानिक सिनर के हाथों परास्त हुए फ्रिट्ज के खिलाफ जोकोविच का जीत का रिकॉर्ड अब 11-0 पहुंचा गया है। जोकोविच रिकॉर्ड 53वीं बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं, जिसमें से फ्लशिंग मेडोज पर 14वीं बार उन्होंने अंतिम चार में जगह बनाई। जोकोविच ने कहा, ‘आखिर में तो जीत मायने रखती है। मुझे गर्व है कि मैंने जुझारूपन दिखाया। मैं काफी जुनून के साथ खेलता हूं और मुझे खेल का मजा आ रहा है।’

पेगुला व गत चैम्पियन सबालेंका की इस बार सेमीफाइनल में मुलाकात

उधर महिला वर्ग में चौथी वरीय अमेरिकी जेसिका पेगुला ने चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसिकोवा को एक घंटा 26 मिनट में 6- 3, 6-3 से हराकर अपने करिअर के दूसरे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाई। वह पिछले वर्ष यहां फाइनल में एरिना सबालेंका से हार गई थीं। इस बार टॉप सीड सबालेंका से उनका सामना सेमीफाइनल में होगा क्योंकि चेक गणराज्य मार्केटा वोंड्रूसोवा ने चोट के कारण सबालेंका को वॉकओवर दे दिया।

दिलचस्प यह है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में, फ्रेंच ओपन के तीसरे और विम्बलडन के पहले दौर से बाहर होने वाली पेगुला बिना कोई सेट गंवाए अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सेरेना विलियम्स (2011 से 2014) के बाद पहली महिला खिलाड़ी हैं।

वीनस-लैला की जोड़ी महिला युगल से बाहर

अन्य मुकाबलों में दो वर्ष बाद ग्रैंड स्लैम में लौटी अमेरिकी धुरंधर वीनस विलियम्स और लैला फर्नांडिज की जोड़ी महिला युगल क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त टेलर टाउनसेंड और कैटरीना सिनियाकोवा से 1-6, 2-6 से हारकर बाहर हो गई ।

Exit mobile version