Site icon hindi.revoi.in

एलन मस्क का बड़ा ऐलान, ट्विटर यूजर्स को चुकानी पड़ सकती है बड़ी रकम

Social Share

वाशिंगटन, 4 मई। टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने कहा कि एक बार जब वह आधिकारिक तौर पर ट्विटर का अधिग्रहण कर लेते हैं, तो यह सेवा वाणिज्यिक और सरकारी उपयोगकर्ताओं के लिए थोड़ी महंगी हो सकती है। मस्क ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, “कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन कमर्शियल व सरकारी उपयोगकर्ताओं के लिए यह थोड़ी सी कीमती हो सकती है।” वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि मस्क ने निवेशकों से कहा कि वह लगभग तीन साल बाद फिर से ट्विटर को सार्वजनिक करने की योजना बना रहे हैं। ट्विटर ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह मस्क द्वारा 44 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने के लिए सहमत है।

इससे पहले एलॉन मस्क ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में मेट गाला में भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्विटर की सफलता का अहम कदम यह होगा कि वह अपने यूजर्स का महत्वपूर्ण रूप से विस्तार कर सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि अमेरिका का एक बड़ा हिस्सा ट्विटर पर हो और संवाद में शामिल हो। ट्विटर की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में उसके करीब 4 करोड़ डेली एक्टिव यूजर हैं। एलॉन मस्क चाहते हैं कि अमेरिका में और यूजर्स ट्विटर का इस्तेमाल करें।

एलॉन मस्क ने ट्विटर खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर में डील की है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एलॉन मस्क अब कंपनी में कई बड़े बदलाव के मूड में हैं। कहा ये भी जा रहा है कि कंपनी से सीईओ पराग अग्रवाल और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को निकाला जा सकता है।

ट्विटर को खरीदने के ऐलान के बाद ऐलॉन मस्क ने कहा था, फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है। ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां पर मानवता के भविष्य पर चर्चा होती है। उन्होंने आगे बताया गया कि वो ट्विटर को और भी बेहतर नए फीचर्स के साथ बनाना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट में ये भी लिखा है कि वो इसके अल्गोरिदम को ओपन सोर्स रखकर विश्वास को बढ़ाना चाहते हैं।

Exit mobile version