Site icon hindi.revoi.in

अक्षय कुमार ने बताई दिलचस्प कहानी- फिल्म ‘जानी दुश्मन’ की वजह से खरीद पाए शानदार बंगला

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 22 जुलाई। अक्षय कुमार बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर हैं। वह बहुत मेहनत करते हैं और आज जिस मुकाम पर वह पहुंचे हैं, सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत की वजह से पहुंचे हैं। अब अक्षय, कॉफी विद करण 7 में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की, जैसे नेपोटिज्म, पत्नी ट्विंकल के साथ मैरिड लाइफ और अपने करिअर के बारे में।

अक्षय ने बताया कि वह इस इंडस्ट्री में सिर्फ पैसे कमाने आए थे। उन्होंने बताया कि वह मार्शल आर्ट सिखाकर 5 हजार रुपये कमाते थे। फिर एक दिन उन्हें एक विज्ञापन में काम करने का मौका मिला और 2 घंटे के लिए उन्हें 21 हजार रुपये मिले। अक्षय को तब समझ आया कि वह इस इंडस्ट्री में खूब पैसा कमा सकते हैं।

इसके बाद अक्षय ने अपने घर की कहानी बताई, जहां वह रहते हैं। अक्षय ने बताया कि वह उस वक्त दिन के हिसाब से पैसे लेते थे और तभी उन्हें फिल्म ‘जानी दुश्मन’ में काम करने का मौका मिला। उन्होंने बताया, ‘एक सीन था, जहां विलेन मुझे मार देता है और मैं मर जाता हूं। इसके बाद मुझे पता चला कि दूसरा जो हीरो था, वो कहीं फंस गया है न्यूयॉर्क में और वह काम पर नहीं आ पाएगा।’

5 दिन और किया काम

इसके बाद वह डायरेक्टर के पास गए और कहा कि क्या मैं वापस काम पर आ जाऊं। इसके बाद डायरेक्टर ने स्टोरी में थोड़े बदलाव कर दिए। उन्होंने कहा कि अब फिल्म की कहानी ऐसी होगी कि आपका किरदार मरेगा नहीं बल्कि कोमा में जाएगा और वह फिर वापस आए। तो इसके बाद अक्षय ने 5 दिन और शूटिंग की और उससे अच्छे पैसे कमाए।

खरीदा घर

अक्षय ने उस फिल्म से कमाए पैसों से अपने जुहू वाले बंगले की डाउनपेमेंट की, जहां वह आज अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। अक्षय ने कहा, ‘आज जहां मैं रह रहा हूं, वहां रहने के लिए मुझे पैसे चाहिए थे, जो मुझे फिल्म जानी दुश्मन से मिले।’

इसके बाद जब सामंथा ने अक्षय से उस एक्टर के बारे में पूछा, जिसकी जगह उन्होंने शूट किया तो उन्होंने कहा, सनी देओल, ‘उस वक्त सनी यूएस में थे और उनकी बैक सर्जरी होनी थी।’

Exit mobile version