Site icon hindi.revoi.in

पान मसाला का फिर से ब्रांड एम्बैस्डर बनने की अफवाहों पर बोले अक्षय कुमार- ‘कुछ असली खबरें करें’

Social Share

मुंबई, 10 अक्टूबर। अभिनेता अक्षय कुमार ने एक पान मसाला ब्रांड के एम्बैस्डर के रूप में वापसी की खबर को ‘फर्जी खबर’ करार देते हुए कहा कि पिछले साल सार्वजनिक रूप से ब्रांड के साथ अपने संबंध खत्म करने के बाद उन्होंने इस उत्पाद से दूरी बना ली है। एक ऑनलाइन पोर्टल ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक लेख साझा किया, जिसके कैप्शन में लिखा था, ”विमल पान मसाला के एम्बैस्डर के रूप में अक्षय कुमार की वापसी। नए विज्ञापन में अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे।”

अक्षय ने कहा कि यह विज्ञापन 2021 में फिल्माया गया था। अभिनेता ने 2022 में ब्रांड के साथ संबंध खत्म करने के अपने फैसले की घोषणा की थी। अक्षय ने खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ”एम्बैस्डर के रूप में वापसी? बॉलीवुड हंगामा के लिए यहां कुछ तथ्य रख रहा हूं, अगर आप फर्जी खबरों के बजाय दूसरी चीजों में रूचि रखते हों तो….। ये विज्ञापन 13 अक्टूबर 2021 को फिल्माए गए थे।”

उन्होंने कहा, ”ब्रांड के साथ संबंध समाप्त करने की सार्वजनिक रूप से घोषणा किए जाने के बाद से मेरा ब्रांड के साथ कोई लेना-देना नहीं है। वे अगले महीने के अंत तक, पहले फिल्माए गए विज्ञापनों को कानूनी रूप से चला सकते हैं। कुछ असरी खबरें कीजिए।” पोर्टल ने अभिनेता की प्रतिक्रिया के साथ बाद में खबर को नया रूप दिया। पिछले साल अक्षय को पान मसाला का विज्ञापन करने के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

Exit mobile version