Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : नए गाने ‘रॉकेट जवानी’ के मोशन पोस्टर में दिखा अक्षरा सिंह का कातिलाना अंदाज

Social Share

नई दिल्ली, 15 जून। भोजपुरी सिनेमा में अपनी कातिल अदाओं से सबका दिल जीतने वालीं मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह आए दिन सोशल मीडिया पर धूम-धड़ाका करती रहती हैं। इस क्रम में उन्होंने अपने अगले गाने का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को तोहफा दिया है।

अक्षरा सिंह ने अपने इस पोस्टर की झलक प्रशंसकों को दिखाई है। इंस्टाग्राम पर अक्षरा सिंह के लाखों फैंस हैं। पोस्टर देखते ही देखते सोशल मीडिया के गलियारों में वायरल हो चुका है। पिंक लहंगा चोली में नजर आ रहीं अक्षरा अपनी कातिल अदाओं से फिर एक बार फैंस के दिलों पर राज करने के लिए तैयार बैठी हैं।

आ रही हूं गर्दा उड़ाने, वह भी एक नए अंदाज के साथ

दरअसल, अक्षरा सिंह के आने वाले गाने का टाइटल ‘रॉकेट जवानी’ रखा गया है। इसके मोशन पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अक्षरा ने कैप्शन में लिखा – ‘आ रही हूं गर्दा उड़ाने, वह भी एक नए अंदाज के साथ, जो मैंने पहले कभी भी ट्राई नहीं किया है। आप सब के प्यार और दुआ की जरूरत है।’

कातिल अदाओं से लूटा फैंस का दिल

भोजपुरी जगत की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इस गाने में क्या नया करने जा रही है, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। लेकिन इस पोस्टर में अक्षरा सिंह की कातिल निगाहें ऊपर से उनका मदमस्त अंदाज इस पोस्ट को और खास बना रहा है। अपनी अदाओं से अक्षरा सबको मदहोश करने में कामयाब हो गई हैं। उनका एक पोज फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा गया है। खुले बालों में मांग टीका लगाए एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं।

Exit mobile version